थानेश्वर महादेव मंन्दिर समिति द्वारा 28 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला का आयोजन
पौड़ी गढ़वाल, आज दिनांक 26 नवम्बर को थानेश्वर महादेव मंन्दिर समिति की 28 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला के आयोजन सम्बन्ध में ग्राम प्रधान थनुल सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजन की गई इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला कोरोना की लगातार बढ़ते सक्रमण को देखते हुए और कोविड 19 के अनुपालन करते हुए 28 नवंबर को इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला सादगी से आयोजन होगा केवल मन्दिर आस्था को मध्यनजर रखते हुए मंदिर में ध्वज निशान चढ़ाने की अनुमति मांगी गयी मंन्दिर समिति द्वारा 11 नंवबर बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला आयोजन करवाने के लिए अपरजिला अधिकारी गढ़वाल से मांग की थी जिसमें अभी तक कोविड 19 के तहत कोई गाइड लाइन मन्दिर समिति को प्राप्त नही हुयी इस लिए आज बैठक में मन्दिर समिति ने निर्णय लिया गया की जो भी श्रद्धालु निसंतान दम्पति संतान प्राप्ति के लिए शिव आराधना करने थानेश्वर महादेव मंन्दिर आएगा उन्हें मन्दिर समिति के अध्यक्ष के पास एवं ग्राम पंचायत थनुल के ग्राम प्रधान श्री नरेन्द्र सिंह नेगी के पास अपना पंजीकृत करवना पड़ेगा ताकि कोविड 19 के अनुपालन हो सके बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को मंन्दिर में प्रेवश की अनुमति नही होगी उनकी अब्यवस्था के लिए मंन्दिर समिति किसी भी प्रकार जबाबदेयी नही होगी मंदिर के सूक्ष्म आयोजन के जिन श्रद्धालुओ ने ऑन लाइन दान सरूप मंन्दिर समिति को भेजा उनका भी धन्यबाद किया हाल में ग्राम पंचायत द्वारा राज्यवित्त से मंन्दिर परागण पर भण्डारा स्थल पर टीन साइट निर्माण करवाया गया जिसमें ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी का मन्दिर समिति ने धन्यबाद किया जगमोहन डांगी अध्यक्ष थानेश्वर महादेव मन्दिर समिति ग्राम थनुल विकास क्षेत्र कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल