पूर्वी दिल्ली मे आपदा प्रहरी ने चलाया जन जागरण अभियान
नई दिल्ली।कोरोना संकट काल में पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी ने आज उपाध्याय ब्लाक शकरपुर में सीड्स एवं स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से आपदा के समय में बचाव को लेकर, डेंगू तथा मलेरिया से बचाव तथा कोरोना संकट से बचाव के उपाय का प्रचार करते हुए एक जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र में निशुल्क हैंडवाश तथा मास्क का वितरण किया गया। सीड्स आई प्रतिनिधि श्रीमती मंजू नेगी ने भूकंप के समय में किस प्रकार जीवन की रक्षा की जा सकती है उसके बारे में अपने स्थानीय निवासियों को जानकारी दी।
आपदा प्रहरी के चेयरमैन श्री परविंदर मिश्रा ने घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी से बचाव के तरीकों से अवगत कराया इस अवसर पर। आपदा प्रहरी के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि डेंगू एक लाइलाज बीमारी है। तथा कोरोना संकट के समय में यदि डेंगू का भी यदि प्रकोप बढ़ जाए तो स्थिति बेहद खतरनाक बन जाएगी। इसलिए डेंगू-मलेरिया के एडिस मच्छर को पनपने से रोकना होगा। तथा कहीं भी साफ़ पानी को एकत्र नहीं होने देना चाहिए। शकरपुर वार्ड के मलेरिया इंस्पेक्टर अंकित राठौर ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर इस जन जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा स्थानीय निवासियों को डेंगू मलेरिया से बचाव के महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग से दीपक, ऋषिपाल, हेमनाथ तिवारी, अवधेश मौर्य, अनिल कटारा, अजय शर्मा, शगुन, साधना, देव आदि ने इस जागरण कार्यक्रम में भाग लिया।