सभी गांवो का विकास करना हमारी प्राथमिकताः डॉ. उदित राज
बाहरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने अपने संसदीय क्षेत्र के 41 गाँवों के प्रधान एवं प्रमुख लोगों के साथ रोहिणी सेक्टर 3 के विश्वकर्मा पैलेस में मीटिंग ली | इस मौके पर प्रमुख गाँव किराड़ी, रिठाला, वाजितपुर, पंजाब खोड, कराला, सलाहपुर माज़रा, खेराखुर्द, कुतुबगढ़, कंझावला, एवं नरेला इत्यादि गाँवों से लोग पहुंचे | यह मीटिंग हाल ही में गाँव के विकास हेतु दिल्ली सरकार द्वारा गठित किये गए बोर्ड दिल्ली विलेज डेवलपमेंट बोर्ड के अंतर्गत ली गयी, इस मीटिंग में 41 में से 21 गाँव के प्रधानों ने अपने-अपने गावों के विकास हेतु लिखित में समस्याएं एवं आधारभूत जरूरतों के बारे में अवगत कराया | जिसमे मुख्य रुप से गाँव में सड़क, तालाब, शमशान, पार्क, खेल मैदान, चौपाल, लाइट, पुस्तकालय, नाली,बारातघर, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जरूरतों की ओर ध्यान आकर्षित किया | बहुत से ऐसे गाँव है जहाँ पर बारातघर, पुस्तकालय या खेल मैदान तो है लेकिन उनके रखरखाव न होने की वजह से उनका उपयोग नही किया जा पा रहा है | इस मीटिंग में विभिन्न विभागों फ्लड, एमसीडी, रूरल डेवलपमेंट एवं दोनों जोनों के बीडीओ इत्यादि शामिल हुए |
मीटिंग का संचालन करने वाली प्रोजेक्ट निदेशिका रेखा वोहरा ने बताया कि आज जितने भी लिखित प्रारूप हमे दिए गए हैं उन्हें अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा और अगले एक हफ्ते के अन्दर इस पर सम्बंधित विभाग द्वारा रिपोर्ट सौंपी जाएगी | डॉ. उदित राज का पूरा प्रयास है कि वह सभी गाँवों में विकास कार्य जल्द से जल्द कराएँगे एवं इससे सम्बंधित हर माह एक समीक्षा बैठक भी जरुर होगी |
इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ. उदित राज ने कहा कि सबसे ज्यादा गाँव मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते है | इसलिए आज सरे गाँवों के लोगों को बुला पाना संभव नही हो पाया लेकिन आज 40 से अधिक गाँव के लोग आये यह देख कर बेहद अच्छा लगा | मैं पूरी कोशिश करूँगा कि सभी गाँवों में विकास कार्यों पर स्वयं देख रेख करूँ, इसके अतिरिक्त रेखा वोहरा देखेंगी | मीटिंग का आयोजन विजय विहार से निगम पार्षद मनीष चौधरी एवं रणधीर प्रधान ने किया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मास्टर आजाद सिंह, जोगेंदर मान, विनोद सहरावत, जय भगवान यादव, निगम पार्षद सविता खत्री इत्यादि लोग भी शामिल हुए |