कोरोना महामारी के संकट से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में चलाये जा रहे राष्ट्रिय अभियान
भारत सहित समूची मानव जाति वर्तमान में कोविड-१९ अर्थात कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रही है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में इस महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रिय अभियान संचालित किया जा रहा है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी ) के मुख्य प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने कहा कि – मुझे ये पूरा विश्वास है कि ओएनजीसी के ३१००० कर्मचारियों – अधिकारियो का कार्यबल इस राष्ट्रिय संकट के समय एकजुट होकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान में निगम का झंडा बुलंद रखते हुए भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगुवाई में कोरोना को हराने में बहुत जल्द कामयाब होंगे।
कोविड-१९ यानि कोरोना विषाणु के कारण उपजी कोरोना महामारी के संकट से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में चलाये जा रहे राष्ट्रिय अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए श्री मोदी द्वारा पीएम केयर फण्ड की स्थापना की गयी है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने अपने ३१००० कर्मचारियों के वेतन से २ दिन का वेतन पीएम केयर फण्ड में स्वेक्षा से दान करने का निर्णय लेते हुए लगभग १६ करोड़ रूपये का सहयोग दिया है। इसके साथ ही ऊर्जा महारत्न कंपनी ओएनजीसी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर ) फण्ड को भी कोविड-१९ महामारी से मुकाबला करने हेतु दान करने का फैसला लेते हुए इस फण्ड को भी नागरिक सहायता तथा आपातकालीन निधि में दान कर दिया है।
नोवोल कोरोना वायरस के बढ़ते भय के बीच देशव्यापी लॉक-डाउन जारी है। तथा एक अरब ३० करोड़ देशवासी इस संकट से जूझ रहे है। ओएनजीसी का कर्बल तेल एवं गैस ईधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए देशव्यापी स्तर पर चौबीसों घंटे श्रम साध्य कार्यो में जुटा हुआ है ऊर्जा महारत्न कंपनी द्वारा अपने कार्यो के दौरान सरकार तथा विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा जारी तत्वसंबन्धी दिशानिर्देशों का पूर्णतय पालन किया जा रहा है। महामारी के प्रसार को रोकने हेतु ओएनजीसी द्वारा अपनी कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने कर्मचारियों के परिवारों सहित कंपनी की विभन्न इकाइयों के संचालन श्रेत्रो के आस पास बसे परिवारों के लिए भी अनेक कल्याणकारी काम किये जा रहे है। कंपनी द्वारा अपने विभिन्न परिचालन श्रेत्रों के आस पास बसे लोगो को भी फेसमास्क तथा हाथ साफ करने वाले कीटाणुनाशक वितरित किये जा रहे है।