उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

वासुकी फाउंडेशन की पहल पर नैनीडॉडा महोत्सव की धूम

अमर संदेश, दिल्ली। वासुकी फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के नैनीडॉडा में आयोजित तीन दिवसीय नैनीडॉडा महोत्सव-2020 के दौरान उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक मुकेश कठैत के निर्देशन में प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड में पौड़ी जनपद में स्थित सुरम्य पर्यटक स्थल नैनीडॉडा में, समाजसेवी संस्था वासुकि फाउंडेशन द्वारा गत एक फरवरी से तीन फरवरी तक उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित, ‘नैनीडॉडा महोत्सव-2020’ का आयोजन किया गया।

महोत्सव के प्रथम दिन लोकगायक मुकेश कठैत, गजेंद्र राणा, मंजू सुंदरियाल और प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजेश जोशी ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित कर दिया। महोत्सव का शुभारंभ मुकेश कठैत द्वारा गायी गयी मॉ दीवा और श्री गणेश तथा श्री बदरीकेदार की वंदना के साथ हुआ। लोकगायक गजेंद्र राणा के गीत, ‘बबली तेरो मोबाईल…….’,पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की….., ‘हीरा समद्यणी…….’ के गानों पर दर्शकों ने तालियों के साथ उनका साथ दिया। सुरीली गायिका मंजू सुंदरियाल ने , ‘जुन्याली रात……’, आदि गीत प्रस्तुत किये। राजेश जोशी ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को हॅसा-हॅसाकर लोटपोट कर दिया। महोत्सव के दूसरे दिन कल्पना चौहान ने ,‘फ्वॉ बागा रे…..’, ‘कब आलौ मंगसीरौ मैणा…..’और रोहित चौहान  ने ‘म्येरि भनुली……’ तथा सत्येंद्र फंडरियाल ने, ‘सतपुली का सैंणा…….’,‘म्येरी बौ सुरेला…..’ गानों से दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव के समापन दिवस पर कार्यक्रमों की शुभारंभ लोकगायक मुकेश कठैत के गाये गीत, ‘पाण्डव चला रण मॉ……..’, पाण्डव समूह नृत्य के साथ हुई। प्रसिद्ध लोकगायक अमित सागर ने ,‘चैत कि चैत्वाली…..’,‘फुर घिंडुड़ी……’तथा लोकगायक मुकेश कठैत के ‘पण्डौ खेला पॉसो’ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुमधुर कण्ठ की गायिका मीना राणा ने,‘ पल्या गौं का मोहना….’,’लौंडा चंद्रा……’लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दर्शकों की फरमाईश पर सत्येंद्र फंडरियाल ने एक बार फिर,‘बौ सुरेला….’ गीत पेश किया और दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया।

महोत्सव के दौरान प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पेश किये गये गीतों को विनोद चौहान और उनके साथी साजिंदों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों का कुशलता से संयोजन कर अपने संगीत से सजाया। गीत-संगीतमय प्रस्तुतियों के दौरान जयपाल सिंह नेगी, चीनूं गुसाईं, विशाल नेगी व बंटी की टीम ने अपने नृत्य से समॉ बॉध दिया।
महोत्सव के दौरान काशीपुर स्थित चामुण्डा अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया गया था। स्थानीय स्वरोजगार के स्तंभ मनीष सुंदरियाल व दीपक ध्यानी ने स्वरोजगार शिविर आयोजित कर महोत्सव में आये युवाओं को अनेक जानकारियां दीं। इस अवसर पर कृषि आधारित रोजगार स्थापित करने से संबंधित जानकारियां भी स्थानीय निवासियों को प्रदान की गयीं। वेद भदोला के निर्देशन में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार व विजेताओं को पुरष्कार राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए आमंत्रित अतिथि, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वरिष्ठ समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने महोत्सव की सराहना करते हुए, इसे क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर करार दिया। श्री शर्मा ने अपनी मातृभाषा गढ़वाली में संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने में भी काफी सहायता मिलेगी। वासुकि फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने सभी आमंत्रित अतिथियों,जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों, दर्शकों व कलाकारों तथा मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉ दीवा,मॉ नंदा तथा श्री बदरीकेदार की कृपा से इस आयोजन की प्रेरणा प्राप्त हुई । श्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक भव्यता के साथ पॉच दिनों तक आयोजित किया जायेगा। पीएन शर्मा ने मुकेश कठैत द्वारा उत्तराखंड की लोकगायन परंपरा तथा लोकसंस्कृति के संरक्षण व प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। फाउंडेशन के पदाधिकारी वीएन शर्मा ने सभी अतिथियों व जन प्रतिनिधियों , दर्शकों, कलाकारों तथा मीडियाकर्मियों की महोत्सव में सहयोग हेतु सराहना की व उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपन्न तीनदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वासुकि फाउंडेशन की ओर से पीएन शर्मा तथा वीएन शर्मा ने महोत्सव में आमंत्रित सभी अतिथियों व कलाकारों तथा वाद्ययंत्र वादकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नैनीडॉडा महोत्सव के दौरान स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत, वृजमोहन उप्रेती‘बिट्टू’, रमण मंडवाल, दिग्मोहन नेगी, संजय नौडियाल, विनोद कबटियाल वरिष्ठ काग्रेंस नेता धीरेन्द्र प्रताप और सेवानिवृत्त सीओ बीके मंडवाल, प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान, मीना कंडवाल आदि ने वासुकि फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा की इस महोत्सव के आयोजन हेतु सराहना की। कवि एवं लेखक गणेश खुगशाल ‘गणी’ व प्रदीप वेदवाल ने संयुक्त रूप से मंच का कुशल संचालन किया। आमंत्रित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों व हजारों दर्शकों ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को सार्थक बनाया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *