सरकार का काम होता है नीतियां बनाना :मनोहर लाल
नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाकर विजयी बनाने के लिए प्रचार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुंडका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आजाद सिंह, मतीपुर सेकैलाश साक्षी व तिलक नगर राजीव बब्बर के समर्थन में वोट की। अपील करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया गया। इस अवसर पर सांसद हंसराज हंस, प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 5 साल पहले जनता को बहकाया, झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रखा जिसकी वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। दिल्ली 10 साल पीछे चली गई है और अगर फिर से वहीं गलती दोहराई गई तो बहुत पीछे चली जाएगी। जरूरत पड़ने पर दिल्ली को पानी हरियाणा ही देता है, पानी के मामले में कभी भी हरियाणा ने दिल्ली का साथ नहीं छोड़ा लेकिन केजरीवाल पंजाब में जाकर कहते हैं कि एसवाईएल का पानी पंजाब का है हरियाणा का नहीं। जिस अन्ना हजारे की उंगली पकड़ केजरीवाल ने राजनीति की सीढ़ियां चढ़ी उन्हें भी ठेंगा दिखा दिया।
श्री खट्टर ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि जनता को मुफ्त बिजली दे रहे हैं लेकिन कंपनी तो मुफ्त नहीं दे रही है। दिल्ली सरकार रू 1800 करोड़ इन्हें कंपनी को देने पड़ते हैं, आखिर में ये पैसा कहां से आते हैं, ये भी तो जनता का पैसा है, जिसे इधर से उधर किया जा रहा है। केजरीवाल ने चंदा के नाम पर नाश्ता और भोजन की थाली बेची और ढ़ोंग के लिए कहा कि मेरी चंदे के पैसे का पूरा हिसाब वेबसाइट पर होगा लेकिन तीन महीने बाद वो वेबसाइट ही गायब हो गई। सरकार का काम होता है नीतियां बनाना और अधिकारियों का उसे लागू करना लेकिन उनके नेता तो अधिकारियों से ही मारपीट करते हैं। देश बदलने के लिए जिस तरह से जनता ने भाजपा को चुना उसी तरह अब दिल्ली बदलने के लिए दिल्ली की जनता फिर से भाजपा को चुनावी और 8 फरवरी को भाजपा के पक्ष में दांव करेगी।