बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गोष्ठी का आयोजन किया गया
जगमोहन डांगी
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कल्जीखाल ब्लॉक की उच्च प्राथमिक विद्यालय धारी में राजकीय इण्टर कॉलेज पुरियाडांग के रासेयो एमएसएस के साथ दिवसीय शिविर में आज बालिका दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक सयुंक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तरफ से सामाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक व नालसा द्वारा नाबालिक लड़कीयों के दुराचार से पीड़ित के लिए निशुल्क कानूनी सहायता एवं आर्थिक सहायता तथा गर्भ में शिशु का लिंग परीक्षण करने पर कानूनन अपराध की सजा की जानकारी दी । साथ देवभूमि में बढ़ते नशा के प्रभाव पर युवाओ को नशाली पदार्थो का सेवन न करने उसके सेवन के दुष्परिणाम के बारे भी जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना टीम प्रभारी डॉ अभय कुमार एवं सहप्रभारी कंचन काला ने भी स्वयंसेवियों को सामाजिक, भौतिक, राष्ट्रीयता, सामान्य ज्ञान देश एवं राष्ट्रसेवा के लिए युवा को आगे आना चाहिए देश के लिए समर्पित होना चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्याक्रम में कुमारी तनिष्का रावत, ने माता पिता द्वारा बेटी को पर्याधन समझकर विशेष महत्व नही दिया। उसको बराबरी का सम्मान नही दिया जाता, जबकि बेटा को कुल का दीपक माना जाता है। बाद में यही कुल दीपक उन्हें बृद्ध आश्रम छोड़ आता है। कुमारी संजना रावत ने बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए सरकार को अधिक से अधिक योजना चलानी चाहिए। ताकि बालिकाएं अधिक शिक्षित होकर आत्म निर्भर हो और किसी पर बोज न बने और बेटी बेटा एक सम्मान का नारा सार्थक हो सके । कुमारी नेहा रावत ने गर्भ शिशु का लिंग परीक्षण पर कड़े कानूनी कार्यवही होनी चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए कार्याक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राइका पुरियाडांग विजेन्द्र सिंह रावत ने किया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यपक मंगल सिंह नेगी, सहायक अध्यपिका श्रीमति लता नैथानी, संगीता रानी उच्च प्राथमिक विद्यालय धारी मौजूद थे।