दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

लोगों ने उठाया स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का लाभ

शकरपुर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए एवं श्री कृष्ण मंदिर के सहयोग से  मेट्रो हॉस्पिटल एवं श्यामा आईज सेंटर की और से  नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में २५० से अधिक स्थानीय शकरपुर के निवासियों ने अपने स्वास्थ्य एवं नेत्र की मुफ्त जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ श्री कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित गिरधारी लाल गोस्वामी  से कराया गया। शिविर का संचालन श्री कृष्ण मंदिर गणेश नगर-२, शकरपुर सनातन धर्म सभा के सह सचिव अशोक शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के चेयरमैन  पवन मैनी  ने की।
   इस अवसर पर श्री कृष्ण मंदिर के प्रधान  रामेश्वर तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से मंदिर एवं आरडब्ल्यूए  के सदस्यों को आत्म संतुष्टि मिलती है। स्वास्थ्य जांच शिविर में अतिथियों पूर्व निगम पार्षद सुशिल उपाध्याय, गुरुचरण सिंह राजू, रमेश पंडित तथा गण्यमान्य लोगों में अनुज अत्रि, नवीन कुमार, वीके शर्मा, हरीश गोला, श्री कृष्ण मंदिर के उपाध्यक्ष आरपी गुप्ता, महासचिव श्याम सुंदर रेलन, देवेंद्र सिंह नेगी, रमाकांत पांडेय , मोंटू राय, घनेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश भारद्वाज कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के महासचिव केके गुलाब, एसपी शर्मा, करण सिंह मेहरा,अनिल कटारा डॉ आलोक कुमार तथा जयदेव, पियूष आदि उपस्थित रहे।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *