संसद के शीतकालीन सत्र में अनधिकृत कालोनियों के लिए कानून बनाया जायेगा-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के कारण दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। इस निर्णय से उत्साहित अनधिकृत कालोनियों के लाखों निवासी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर स्थानीय भाजपा नेताओं की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद करने के लिए विशाल जनसभाओं का आयोजन करने जा रही है। इसी कड़ी में बदरपुर के पूर्व विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में लवकुश चैक सौरभ विहार पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस विशाल जनसभा को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी, जिला प्रभारी सत्यनारायण गौतम, जिला अध्यक्ष रोहताश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह, रणवीर राठौर, सूर्यभान पाण्डेय, जोन चेयरमैन कमलेश कुमार शुक्ला, महेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष रवि लोहिया, शरत झा, के के सिंह, दिनेश सारस्वत एवं गगन कसाना सहित निगम पार्षद, जिला एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विनम्र भाव से आप लोगों के बीच हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करने के लिए एकत्रित हुये हैं। मोदी जी ने वो काम कर दिया है जो वर्ष 1977 से दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था, जिसके लिए केवल राजनीति की जाती थी। अनधिकृत कालोनियों पर हमेशा इस बात की तलवार लटकी रहती थी कि कब इन्हें अवैध बताकर या तो तोड़ दिया जायेगा या फिर नहीं तोड़ने के बदले मोटी रकम वसूली जायेगी। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार था और अनधिकृत कालोनियों के निवासी इसके शिकार थे। इन सभी समस्याओं को एक निर्णय से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट से इसे पास किया और दिल्ली के लोगों को यह संदेश दिया कि अब उनका घर टूटेगा नहीं, अपितु उसकी पक्की रजिस्ट्री होगी, वो भी बहुत ही न्यूनतम राशि का भुगतान करने पर, अब उन्हें भी लोन मिलने लगेगा जिसके आधार पर वो अपने बच्चों के भविष्य व उनके रोजगार पर लगा सकते है। 18 नवम्बर, 2019 से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही हम इसे कानून बना देगें और जल्द ही अनधिकृत कालोनियों में रह रहे लोगों को उनके घर का मालिकाना हक मिलना शुरू हो जायेगा।
श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिन के भीतर अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये लाखों लोगों को दीपावली का सबसे बड़ा उपहार दिया। 15 साल कांग्रेस ने भटकाया, 5 साल आम आदमी पार्टी ने लटकाया लेकिन भाजपा ने जो कहा वो कर दिया है। भाजपा लाभ के लिए नहीं नागरिकों की सुविधाओं के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओछी मानसिकता देखिये वो कहते हैं कि बिहार के लोग 500 रूपये का टिकट कटा कर आते हैं और लाखों का ईलाज दिल्ली के अस्पतालों में कराकर चले जाते है। परप्रांतियों से नफरत करना इन लोगों को बोझ समझना आम आदमी पार्टी के संस्कार है। बदरपुर में, गाजीपुर में और भलस्वा में कूड़े का पहाड़ खड़ा है, लेकिन 57 महीने के कार्यकाल में कभी भी मुख्यमंत्री ने इसे खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, क्योंकि नकारात्मक विचारों से सकारात्मक शुरूआत नहीं हो सकती है। भलस्वा में कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए भाजपा शासित निगम ने केन्द्र सरकार से आर्थिक सहायता लेकर अत्याधुनिक मशीनों से कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है और आने वाले 2 सालों में हम तीनों कूडें के पहाड़ों को पूरी तरह से समाप्त करने का काम करने जा रहे है। हमारी कोशिश थी कि दिल्ली में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त ईलाज की व्यवस्था दी जाये जिसके लिए केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आयी, लेकिन मुख्यमंत्री ने दलगत राजनीति से प्रेरित हो दिल्ली में इस जनकल्याणकारी योजना को जानबूझ कर रोक दिया।
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता जाग चुकी है और वो केजरीवाल के झूठ के जाल में फंसने वाली नहीं है। जनता जानती है कि कौन जोड़ने की राजनीति करता है और कौन तोड़ने की राजनीति में विश्वास रखता है। दिल्ली की सत्ता में आने के बाद भाजपा सबसे पहले दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त करेगी इलेक्ट्रिक बसों को लाकर यह व्यवस्था ऐसी होगी की लोगों को बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं केजरीवाल सरकार से पूछना चाहता हूँ कि आम आदमी पार्टी ने 57 महीने में झूठ, हिंसा व नफरत की मशीन चलाई है, लेकिन उन्होनें दिल्ली के लिए क्या किया है वो श्वेत पत्र जारी कर बतायें। जो आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं कर पायी भाजपा के सत्ता में आते ही उससे पांच गुणा अधिक काम करने के संकल्प को लेकर दिल्ली की सेवा की जायेगी।