दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देवभूमि उत्तराखंड के लिये काम करना मेरा सौभाग्य: संजय दरमोड़ा

अमर/संगीता
देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी खूबसूरती एंव चारधाम व पर्यटन के रूप में विश्व के मानचित्र पर अपनी एक पहचान रखता है।  यहा के ऊँचे
नीचे पहाड़ो एंव सीड़ीनुमा खेत व हरियाली हर किसी को अपनी ओर मंत्रमुक्त कर देती है।आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में उत्तराखण्ड प्रवासियो ने देश प्रदेश में एक मुकाम हासिल किया है। देवभूमि उत्तराखण्ड से रोजी-रोटी की तलाश में आये प्रवास में कई लोगों ने गगनचूमी मुकाम हासिल कर के जो देश के साथ साथ प्रदेश हित में अनेक कार्य कर रहें है। इसी में आज हम आपको ऐसे सख्शियत  से रूबरू कराने जा रहें है
जो युवाओं के लिये एक प्ररेणासो्रत के साथ साथ प्रदेशहित में कई कार्य कर रहे है। जिला रूद्रप्रयाग गॉव दरम्वाड़ी के रहने वाले मृदुभाषी सर्वोच्च उच्च न्यायलय एंव दिल्ली उच्चतम न्यायलय नई दिल्ली में अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर रहे संजय शर्मा दरमोड़ा जो दिल्ली एंव अन्य प्रदेशों में रह रहे प्रवासी समाज के लिए हर वक्त हर सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहें है व समाज के साथ हमेशा उनके सुख-दुख में नजर आते है।संजय शर्मा दरमोड़ा ने बताया कि छः और आठ सितम्वर को रूद्रप्रयाग क्षेत्र में जागतोली महोत्सव का आयोजन किया गया इस विशाल आयोजन में उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी व उनकी पूरी टीम ने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति गीत व संगीत प्रस्तुत किये। श्री दरमोड़ा ने बताया कि लोक गीतो को सुनकर उपस्थित जनता मंदमुग्ध हो गयी।
श्री दरमोड़ा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला रूद्रप्रयाग के कई जगहों पर डस्टबिन भी वितरित किये और साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसी दौरान गुप्तकाशी में नौ सितम्वर को सम्मान समारोह एंव कवि सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर संजय दरमोड़ा द्वारा तीन सौ बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गये।

साथ ही बारह ग्राम सभाओं को साउंड सिस्टम भी भेंट किये गये। नौ सितम्वर की रात को ही भगवान त्रियुगी नरायण मेले के आयोजन में श्री दरमोड़ा को गढ़ रत्न एंव लोक गायक नरेन्द्र सिहं के हाथो से केदारघाटी सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री
दरमोड़ा ने बताया कि दिल्ली व उत्तराखण्ड में महिला सशक्तिकरण एंव बच्चों के पाठयक्रम के कार्य पर हमारी टीम जोर शोर से प्रयासरत है। उच्चतम न्यायलय के अधिवक्ता संजय शर्मा एक खुश मिजाज एंव मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है उनको समाजहित में काम करना अच्छा लगता है।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *