विभिन्न क्षेत्रों के लिये प्रदान किया गया उत्तराखंड गौरव सम्मान
संगीता रावत
चंडीगढ। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध युवा लोक गायक मुकेश कठैत को पिछले दिनो चंडीगढ में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम मे अखिल भारतीय मानव उत्थान समिति द्बारा उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, इस मौके पर विशेष अतिथि भारत माता मंदिर के महंत ललितानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर रसिक जी महाराज, सोहम जी महाराज, चंडीगढ की पूर्व मेयर श्रीमती हीरा नेगी, श्रीमती गुरुबक्स रावत ने मंच की शोभा बढ़ाई, ज्ञात हो मुकेश कठैत द्बारा कई खुदेड गीत, उत्तराखंड राज्य गैरसैंण पर गीत व वीरो के गीत, के साथ युवाओ के लिये कई प्रेमरस गीत , गाये गये है। आज भी व अपनी लोक संस्कृति को जनजन तक पहुँचने में प्रयासरत है।
इस अवसर पर संस्था द्बारा विभिन्न क्षेत्रों में 15 लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आनंद नौगाई, पूर्व आयुक्त समिति के संरक्षक बी. एन. शर्मा, समिति सलाहकार सुभाष शर्मा ने सभी अतिथियों का अभार प्रकट किया,, इस मौके पर प्रसिद्ध उघोगपति राकेश बलूनी, अरविन्द बलूनी को भी उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, संस्था द्बारा राजनैतिक क्षेत्र में ऋषिकेश की मेयर अनिता मंमगाई, व पत्रकारिता से बृजेश सती , अनुसूया प्रसाद चमोली, के साथ प्रशासनिक क्षेत्र मे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को उत्तराखंड गौरव से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्बारा पलायन रोकने व धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया देने के लिये एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मोके पर सभी वक्ताओ ने पलायन को कैसे रोका जाये, के साथ धार्मिक पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाये , पर अपने विचार रखे।