श्री बालाजी मंदिर कोटद्वार में धूमधाम से मनाया नवरात्रि और रामनवमी पर्व
सुशील भाटिया कोटद्वार।श्री बालाजी मंदिर कोटद्वार मे चैत्र नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया गया प्रथम नवरात्र पर मंदिर के संस्थापक श्री दिनेश ऐलावादी और वीना ऐलावादी द्वारा घट संस्थापना कर पूजा अर्चना की गई प्रतिदिन समिति के सदस्यो द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की गयी अष्टमी के दिन रात्रि को स्थानीय भजन गायक राजेश राणा,अमन अग्रवाल, दीपक कुमार, सुनील खैरवाल, शलिनी,सुनीता जागड़ा आदि द्वारा माता रानी के भजनो का गुणगान किया गया नवमी के दिन माता रानी का पूजन कर हवन किया, हवन के बाद माता रानी को भोग लगा आरती हुई इसके बाद प्रभु श्री राम को भोग लगाकर स्तुति की कर विश्र्व शांति की कामना की कन्या पूजन कर सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुशील भाटिया, रीटा भाटिया, राजेश जागड़ा, सुनीता जागड़ा, सुनील खैरवाल, शलिनी खैरवाल, गौरव शर्मा, कीर्ति शर्मा, शैलका ऐलावादी, वसुंधरा,मंथन, साहिल, प्राची, शिवागी ,डैनी, आचार्य जानकी द्विवेदी जी, आचार्य मुकेश बलोधी, आचार्य चंडी प्रसाद पंत,पं रमेश कपरवाण, देबाशीष कुकरेती, आदित्य देवरानी, आदि भक्तजन उपस्थित रहे। ज्ञात हो श्री बालाजी मंदिर कोटद्वार में समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किये जाते हैं, और दरबार में हर मंगलवार शनिवार को भक्तों के भीड़ भी मौजूद रहती है।
बालाजी मंदिर समिति कोटद्वार द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह समारोह भी आयोजित किया जाता है। समय-समय पर जनहित के कार्यों के लिए मंदिर द्वारा आयोजन किए जाते आ रहे हैं।