लोहड़ी उत्सव के साथ ‘लिट्टी चोखा और संवाद’ का भव्य समापन
14 जनवरी 2019, नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में कल लोहड़ी के अवसर पर आकांक्षा एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में “लिट्टी चोखा और संवाद” कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में 2500 से अधिक लोग सम्मिलित हुए | कार्यक्रम में करीब 27 राज्यों के लोग भी शामिल हुए, कुछ ऐसे कलाकार भी शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को सुर और कला से मंत्रमुग्ध किया | कार्यक्रम में समाज के लगभग सभी वर्गों से सम्बन्ध रखने वाले लोग जैसे बुद्धजीवी, पत्रकार, समाजसेवी, प्रशासनिक, राजनैतिक सहित अन्य कई वर्गों के लोग भी शामिल हुए | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज ने कुछ स्कूली बच्चों को गर्म कपडे एवं पढने-लिखने हेतु सामग्री भी वितरित की गयी एवं अन्य राज्यों से आये कलाकारों को भी सम्मानित किया | इसके अतिरिक्त आकांक्षा एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष सी.एल मौर्या एवं चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के आयोजक रहे वैभव मिश्रा एवं पूजा रानी ने चार साल बेमिसाल कार्यक्रम की पुस्तिका का अनावरण किया | इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने कहा कि “आज के दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला लेकिन यह कार्यक्रम वाकई में अनूठा लगा, जिसमे लिट्टी चोखा को खिलाने के लिए इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हुआ | लिट्टी-चोखा अब केवल बिहार राज्य तक में ही नही सीमित है बल्कि पूरे विश्व में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है | कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों सी.एल मौर्या, बिक्रम सिंह एवं वैभव मिश्रा ने बताया कि “ये हमारा तीसरा साल है, जो शानदार और सफल रहा | इस बार हमने बड़े स्तर पर कार्यक्रम को आयोजित करने की रणनीति बनाई थी, और हम इसमें काफी हद तक सफल भी रहे |