विभा चौहान की सूनामी लहर कांग्रेस-भाजपा के लिये बनी कहर
सहानुभूति की लहर पर निर्दलीय विभा चौहान भारी बढ़त की ओर
चंद्र मोहन जदली
कोटद्वार। भाजपा के बागी नेता धीरेन्द्र चौहान की पत्नी विभा चैहान की भारी बढ़त की आंधी से कांग्रेस-भाजपा का मजबूत गढ़ ध्वस्त होने की कगार पर है। बेहद आश्चर्यजनक तरीके से मात्र कुछ दिनों में ही विभा चौहान ने अपने धुंआधार प्रचार से भारी बढ़त बनाकर कांग्रेस-भाजपा को लगभग हाशिये पर ला दिया है। विशेषकर भाजपा कैम्प में तो निराशा साफ तौर पर नजर आ रही है। सर्वे में भाजपा इस समय तीसरे पायदान से आगे बढ़ती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में विभा चौहान के विजयी रथ को केवल पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती हेमलता नेगी ही रोक सकती है। परन्तु इसके लिये उन्हें अभी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। फिलहाल अभी के रूझानों में कोटद्वार के मेयर की सीट धीरेन्द्र चौहान की पत्नी विभा चौहान के खाते में जाती महसूस की जा रही है। कोटद्वार में चल रहे प्रचार अभियानों में कांग्रेस-भाजपा बेहद सुस्त नजर आ रही है। जबकि विभा चौहान का धुंआधार प्रचार व काफिला बढ़ता ही जा रहा है। बी0एस0सी0, एम0ए0, बी0एड0 की शैक्षिक योग्यता से लैस विभा चौहान अपने सरल व स्पष्ट भाषणों व मधुर व्यवहार के चलते तेजी से लोकप्रियता की ओर आगे कदम बढ़ रही है। उन्होंने कांग्रेस-भाजपा में बढ़ते परिवारवाद के मुख्य चुनावी मुद्दा बनाते हुये कोटद्वार के सर्वोंगीण विकास में जनता की समान भागीदारी को अपने विकास के एजेन्डे में रखा है। विभा चौहान आरोप लगाती है कि कांग्रेस-भाजपा ने बड़े नेताओं के परिवारवाद को बढ़ावा देकर समर्पित व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 वर्षों से पार्टी के लिये दिन रात कोटद्वार में कार्य करने वाले मेरे पति धीरेन्द्र चौहान की तपस्या, निष्ठा व मेहनत को दरकिनार कर दूसरे विधानसभा के विधायक की पत्नी को टिकट देकर कोटद्वार के समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोटद्वार के सम्पन्न विकास का पूरा रोडमैप तैयार है बस उसे लागू करने के लिये जनता का पूरा सहयोग चाहिये। ईमानदार व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की सोच व मार्गदर्शन उन्हें अपने पति धीरेन्द्र चौहान से मिली है। मेयर बनने के बाद वह इसी सोच के साथ कोटद्वार के विकास का रोडमैप बनाकर उसे पूरा करने के लिये जनता के साथ मिलकर उनकी सलाह से दिन रात प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी पार्टी के नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही विभा चौहान का चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव नेता बनाम जनता-कार्यकर्ता हो चुका है। वे कार्यक्र्ताओं के हक व सम्मान की लड़ाई को बेहद मजबूती के साथ जारी रखेंगी। कहा कि धीरेन्द्र चौहान के साथ हुये निरन्तर पक्षपात, छल व अन्याय की लडाई को अब कोटद्वार की सम्मानित जनता लड़ रही है। ऐसे में सत्य व सम्मान की लड़ाई में आखिरकार जनता की ही विजय होगी। कहा कि जहां कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशी अपने परिवारवाद के वर्चस्व को स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं वहीं दूसरी ओर मैं अपने पति धीरेन्द्र चौहान के साथ कार्यकर्ताआंेंे व जनता के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूॅ। कहा कि पार्टियों के गलत निर्णय से जनभावनाओं को अधिक देर तक दबाया नहीं जा सकता। अब कोटद्वार की जनता की जनभावनाओं ने आंदोलन का रूप ले लिया है। जिससे अब कांग्रेस-भाजपा को कार्यकर्ताओं के साथ किये गये अन्याय अपमान का मुँहतोड़ जवाब मिल जायेगा। कोटद्वार की जनता ने इस बार परिवारवाद के विरोध में एक जुट होकर विभा चौहान के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है। अब देखना है कि जनता किसके पक्ष में जाकर मेयर की सीट पर किसको बैठायेगी।
But sir cm bjp se or mp v to ese me agar mear v bjp ka hoga to kesa rehega