जल बोर्ड की लापरवाही के कारण सीवर का कूड़ा उपाध्याय ब्लॉक के गलियों मे दे रहा जल जनित बीमारियों को न्योता—-अशोक शर्मा
पूर्वी दिल्ली ।उपाध्याय ब्लाक के बीच कालोनी में दिल्ली जल बोर्ड ने लगाए बदबूदार कूड़े के अम्बार।
स्थानीय दिल्ली जल बोर्ड के सीवर विभाग की अड़ियल कार्यप्रणाली की वजह से शकरपुर क्षेत्र के तमाम सीवर का निकाला गया बेहद दुर्गंध वाली गाद का कूड़ा उपाध्याय ब्लाक शकरपुर के निवासियों के बीच में गली में ही डाल दिया गया है।
स्थानीय निवासी तथा कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है की त्यौहारों के इस समय में जबकि डेंगू , कोरोना बीमारियों का प्रकोप चरम पर है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बेहद बदबूदार कूड़े का ढेर लगाए जाने से आस पास के बुजुर्ग तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासी मनीष गुप्ता ने दशहरा के दिन जब दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगाए गए ठेकेदार के मजदुर अवैध रूप से बीच कालोनी की गले में कूड़ा डाल रहे मजदूर से बात की तो वह नहीं माना तथा दिल्ली जल बोर्ड के सीवर विभाग का हवाला देते हुए अवैध रूप से वहां पर कूड़ा डाल दिया। इस सदंर्भ में मनीष गुप्ता ने पुलिस में भी पीसीआर पर शिकायत दर्ज कराई बावजूद इसके जनता के स्वास्थ्य पर इस बदबूदार कूड़े से बुरा असर डालने वाले कूड़े को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगाए गए ठेकदार के मजदूर जबरदस्ती बीच कालोनी की गली में डाल गए। इस प्रकार स्थानीय निवासियों के बीच कालोनी की गली में बेहद बदबूदार कूड़ा अवैध रूप से डलवाने का निर्देश देने वाले अधिकारी या ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।