नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है विनोद कुमार गौड़
अमर चंद्र दिल्ली।देवभूमि उत्तराखंड आज विश्व के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं यहां के चार धाम या कुदरत द्वारा बिखेरी गई खूबसूरती की छटा हर किसी का मन अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है यहां की हरियाली ऊंचे ऊंचे पहाड़ और कल कल करती मां गंगा की आवाज हर पर्यटन को मंत्रमुग्ध कर देती है देवभूमि उत्तराखंड के वासी देश व विदेश मै अपनी मेहनत का परचम लहरा रहे हैं।
देश के कई शीर्ष पदों पर देव भूमि उत्तराखंड के लोग विराजमान होकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं, आज हम आपको ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है आप उत्तराखंड जिला पौडी गढवाल नैनीडांडा ब्लाक स्थित ग्राम बवाणी से आकर ऊंचे शिखर पर पहुंचे हैं ।
,उनकी मेहनत और लगन है यह जाहिर कर दी है कि जरूरी नहीं कि प्राइवेट स्कूल के बच्चे ही किसी बड़ी मुकाम पर पहुंच सकते हैं सरकारी स्कूलों पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी प्रेरणा है उनसे बात करने पर गर्व हुआ , जब उन्होंने अमर संदेश की टीम से बात की तो अपनी बोली भाषा में बात की।
उत्तराखंड जिला पौड़ी गढ़वाल ब्लॉक नैनीडांडा के मूलनिवासी श्री विनोद गौड़ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम उपक्रम भारत सरकार में कार्यरत है श्री गौड़ जी की प्राइमरी शिक्षा रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बडर्खेत मैं हुई उन्होंने अपने पिता जी स्वर्गीय श्री सुरेशानंद गौड़ के साथ रहकर बडर्खेत स्कूल से प्रथम कक्षा से कक्षा तीन तक की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद उनके पिताजी का ट्रांसफर और प्रमोशन हल्दुखाल स्कूल में हो गया था।
आपके पिता जी स्वः श्री सुरेशानंद गौड प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए ।
उन्होंने प्राइमरी शिक्षा 5 से दसवीं तक की शिक्षा हल्दुखाल स्कूल से प्राप्त की , उसके बाद फिर ग्यारहवीं से बारहवीं तक बडखेत स्कूल शिक्षा प्राप्त की,
उसके बाद श्री विनोद कुमार जी उच्च शिक्षा के लिए कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप देश के कृषि क्षेत्र में काम करने वाली भारत सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर में मैनेजमेंट ट्रेनी से राज्य प्रबंधक, फिर और वर्हमपुतर् वैली फर्टिलाइजर मैं जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे, उसके बाद भारतीय राज्य फार्म निगम में अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद पर रहते हुए भी अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय बीज निगम में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद पर पहुंचे।
विनोद कुमार से जब अमर संदेश ने बात की तो उन्होंने कहा कि हम लोग देश में किसानों को अच्छे बीज उत्पन्न करा कर उनको अच्छे बीच उपलब्ध कराते हैं जिससे कि किसानों की आमदनी में और बढ़ोतरी हो सके।
उन्होंने बताया कि अपने प्रदेश और गांव से उनको बहुत ही लगाओ और प्रेम है हर संभव प्रयास करते हैं कि प्रदेश के लोगों को उनके विभाग से जो भी मदद हो सकती है उसको करने का हर संभव प्रयास करते हैं
उन्होंने कहा की मोदी सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं लाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
श्री गौड़ ने बताया कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और राष्ट्रीय बीज निगम उसमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है. इस समय विभाग 80 फसलों के बीजों पर दिन रात काम रही है।
बीज निगम के सीएमडी विनोद कुमार ने राष्ट्रीय बीज निगम की महत्वता को बताते हुए कहा कि आज हम सबसे अधिक बीज पहुंचाने वाले विभाग हैं. दलहन और तिलहन बीजों के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के तहत किसानों को बीज बहुत कम कीमत में या मुफ्त में दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेहनत और लगन से कार्य करने पर जरूर उसका फल मिलता है ।
हमने जब उनसे पूछा कि युवाओं के लिए कोई संदेश तो उन्होंने बताया कि युवा अपनी मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई और अपनी संस्कृति से जुड़े रहें साथ-साथ अपने बड़ों का सम्मान और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते अपने लक्ष्य पर केंद्रित करते हुए मेहनत करें जरूर कामयाबी मिलेगी।