दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राष्ट्र के विकास में सहायता प्रदान करेगी : प्रधान

दिल्ली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को अभूतपूर्व करार देते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस योजना से 50 करोड़ देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल होगी तथा इस योजना की सफलता राष्ट्र के विकास में सहायता प्रदान करेगी। श्री प्रधान यहॉ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के मध्य संपादित एक करार पर हस्ता़क्षर के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पीएमजेवाई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लिए भारी पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत् 10.74 करोड़ गरीब लोगों व वंचित परिवारों को पॉच लाख रूपये प्रति परिवार की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा,केंद्रीय स्वास्स्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे तथा केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के सीईओ डॉ. इन्दुभूषण एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के एमडी-सह-सीईओ मनीष कुमार ने उपरोक्त सहमति पत्र को हस्ताक्षरित किया।
सहमति पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्रों के नेटवर्क के जरिये राष्ट्रीय कौशल विकास निगम आरोग्यमित्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगा साथ ही मौजूदा प्रधान आरोग्यमित्रों को स्वास्थ्य देखभाल कौशल परिषद् प्रमाण-पत्र प्रदान करेगा। श्री प्रधान ने कहा कि इस नयी योजना हेतु उचित निगरानी, तय समयावधि और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जायेगा। इस योजना के क्रियान्वयन में आरोग्यमित्रों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि ये सभी आरोग्यमित्र योजना के लाभार्थियों और योजना प्रणाली के बीच कड़ी का काम करेंगे।
संपन्न कार्यक्रम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *