उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड में स्वास्थय सेवाएं को लेकर गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

दिल्ली।दिल्ली स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की सबसे वरिष्ठ व बड़ी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन, पंचकुइया रोड़,नई दिल्ली के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी व महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापनपत्र देकर उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में आम-जन मानस के मध्य में तेजी से फैल रहे बुखार-खांसी पर शीघ्र नियंत्रण करने की मांग की।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं को उत्तराखंड के दूर-दराज क्षेत्रों में पहुंचाने को कहा। जिससे उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में तेजी से फैल रहे बुखार व कोविड पर नियंत्रण पाया जा सके। सभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त करने की मांग भी की।

इस अवसर पर सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से कोविड से बचाव हेतु वैक्सिनेशन दूरदराज के सभी गांव में लगाई जाए। श्री मैठाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने गढवाल हितैषिणी सभा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की सरकार पूरे उत्तराखंड में वेक्सिनेशन में तेजी ला रही है, उत्तराखंड के हर गाँव गाँव में स्वास्थय सेवाएं पहुंचाने के साथ-साथ कोविड टेस्ट की भी व्यवस्था कर रही है। ज्ञात हो पूर्व मई माह में सभा ने उत्तराखंड की स्वास्थय सेवाओं में सुधार लाने के लिए उत्तराखंड की दिल्ली स्थित रेजिडेंटस कमिश्नर इला गिरी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापनपत्र दिया था। कोरोनाकाल के चलते मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में सभा के केवल दो ही मुख्य पदाधिकारियों को मिलने की अनुमति मिली। सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने मुलाकात के बाद अमर संदेश को बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर उनकी सरकार पूरे जोर-शोर से काम कर रही है ,

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *