दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 296वी जयंती वृक्षारोपण कर मनाई

दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे अहिल्याबाई होल्कर ने—-नरेश कुमार पाल

दिल्ली।देवी अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति (रजि) ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 296वी जयंती
का कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होल्कर पार्क वेस्ट विनोद नगर दिल्ली में पेड़ पौधे लगाकर मनाया I

इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार पाल ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा आपने शासन काल में किया गए सामाजिक कार्यो जैसे की 12672 से अधिक मंदिर, बावड़ियों,धर्मशालो का निर्माण  किया,

देवी अहिल्याबाई होल्कर सर्वसमाज की प्रेरणा रही। उन्होंने अपने शासनकाल में सर्वसमाज के कल्याण हेतु तमाम योजनाऐ चलाई थी जिसमे शिक्षा, स्वछता एवं सफाई और पेड़ पौधे लगाना जिनको उन्होंने सन 1767 में लागू किया उन्होंने अपनी प्रजा से कहा की अगर हमारा राज्य साफ सुथरा रहेगा जब हम सभी उसके साफ सुथरा रखे तथा हमें अपने राज्य में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जिससे एक अच्छा और साफ सुथरा वातवरण मिल सके जिससे राज्य में भयंकर बीमारियों से भी बचाव हो सकें I 
इस अवसर पर वकील सर्वेन्दर सिंह पाल कहा कि न्याय प्रिय देवी ने आपने शासन काल में अपने पुत्र के द्वारा गलती से घोड़े की लात से घायल हुये प्रजा के एक यक्ति के लिए अपने पुत्र को 31 कोड लगाकर दण्डित किया ऐसी न्याय की देवी को हम शत-शत नमन करते है I
इस अवसर संस्था के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार पाल, वकील सर्वेन्दर सिंह पाल, श्री दिनेश बघेल, वकील श्री वी.पी. भारद्वाज, बृजमोहन बघेल, गौतम सिंह बघेल आदि उपस्थित थे I

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *