उत्तराखण्ड

8वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप–2025 : दूसरे दिन भी रही धूम

ग्राम कुमाल्डी की मूलनिवासी, वर्तमान में देहरादून प्रवासी श्रीमती शकुंतला देवी, धर्मपत्नी कैप्टन पपेंद्र सिंह नेगी (सेवानिवृत्त) ने 100 मीटर दौड़ द्वितीय ,व 80मीटर हेडल रन प्रथम स्थान प्राप्त किया

Amar Sandesh, देहरादून। उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप–2025 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में 30 नवंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में प्रदेशभर से विभिन्न आयु वर्ग के अनुभवी एथलीट उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जिससे परिसर में खेलों का रोमांच लगातार बना हुआ है।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ONGC के Head HR श्री नीरज कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में देहरादून के नगरपालिका अध्यक्ष डोईवाला देहरादून नरेंद्र सिंह नेगी, राम सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष रिखणीखाल विकास समिति देहरादून, तथा CISF सेवानिवृत्ति कमांडेंट वी के. नेगी (कुमाल्डी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

इसी क्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में अनेक खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

रिखणीखाल विकास समिति देहरादून अध्यक्ष हीरा सिंह नेगी (चॉदपुर) ने 65+ आयु वर्ग में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए हाई जंप में प्रथम तथा जैवलिन थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त राहुल नेगी ने 40+ आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया, जबकि कुमार जी ने इसी श्रेणी में द्वितीय स्थान अर्जित किया।

दूसरे दिन महिला वर्ग की स्पर्धाओं में भी प्रतिस्पर्धा अत्यंत रोचक रही। ग्राम कुमाल्डी की मूलनिवासी, वर्तमान में देहरादून प्रवासी श्रीमती शकुंतला देवी, धर्मपत्नी कैप्टन पपेंद्र सिंह नेगी (सेवानिवृत्त) ने 100 मीटर दौड़ द्वितीय ,व 80मीटर हेडल रन प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके प्रदर्शन ने न केवल प्रदेश बल्कि उनके गृह ग्राम का नाम भी गौरवान्वित किया।

दर्शकों एवं खेल प्रेमियों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए इस आयोजन को एथलेटिक्स के क्षेत्र में प्रेरणादायक बताया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *