दिल्लीराज्य

6 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय के अलावा सभी 14 संगठनात्मक जिलों में होगा झंडातोलन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम

नई दिल्ली,। : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली प्रदेश द्वारा सभी 14 संगठनात्मक जिला कार्यालयों में झंडातोलन एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिल्ली की राजनीति में अब तक जिन भी महानुभावों का योगदान रहा है, उन्हें पुष्पांजलि देकर एक सम्मान देने का काम किया जाएगा।

पार्टी के स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय में श्री वीरेन्द्र सचदेवा सभी भाजपा सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारी पार्टी का झंडा फहराएंगे और उसके तदोपरांत पुष्पांजलि के साथ ही मीठाई वितरण का भी कार्यक्रम होगा।

दोपहर बात प्रदेश सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर पश्चिमी दिल्ली में, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा शाहदरा में, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा मयूर विहार में, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा नवीन शाहदरा में, सांसद श्री मनोज तिवारी उत्तर पूर्व जिला में, सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया उत्तर पश्चिम जिला में, सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत नजफगढ़ जिला में, सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली में सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज करोल बाग स्थित जिला कार्यालय में, श्री प्रवीन खंडेलवाल चांदनी चौक जिला कार्यालय में, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल केशवपुरम जिला कार्यालय में, श्री दिनेश प्रताप सिंह नई दिल्ली जिला कार्यालय में, श्रीमति सारिका जैन महरौली जिला कार्यालय में और श्री नरेश वशिष्ठ बाहरी दिल्ली जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आंदोलन का नाम है, न कि महज एक राजनीतिक दल जो राष्ट्रहित में पिछले 45 वर्षों से लगातार देश विरोधी ताकतों से लड़ने और देश को विकसित स्वरुप देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं, जो न केवल क्षेत्रीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपने विचार और दृष्टिकोण से पहचान बना रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *