Post Views: 0
शेयर बाजार में BCCL की लिस्टिंग के अवसर पर कोला मंत्रालय व कंपनी के अधिकारियों ने घंटी बजाकर औपचारिक शुभारंभ किया
Amar sandesh दिल्ली।भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री करते हुए निवेशकों को पहले ही दिन शानदार रिटर्न दिया। सोमवार, 19 जनवरी को कंपनी का शेयर लगभग 96 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ, जिससे IPO निवेशकों का निवेश लगभग दोगुना हो गया।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ सूचीबद्ध हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह शेयर ₹45 पर लिस्ट हुआ, जो इसके ₹23 के इश्यू प्राइस से 95.65 प्रतिशत अधिक है। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹45.21 पर सूचीबद्ध हुआ।
इस मजबूत लिस्टिंग के साथ ही IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें पहले ही दिन शानदार मुनाफा मिला। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से कुल ₹1,071.11 करोड़ जुटाए हैं। बाजार जानकारों के अनुसार, यह वर्ष 2026 की पहली बड़ी मेन-बोर्ड लिस्टिंग मानी जा रही है।
एक लॉट पर ₹13,200 का सीधा मुनाफा BCCL के IPO का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 तय किया गया था। एक लॉट में 600 शेयर शामिल थे, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को ₹13,800 का निवेश करना पड़ा था। लिस्टिंग प्राइस ₹45 के आधार पर अब एक लॉट की वैल्यू बढ़कर करीब ₹27,000 हो गई है। इस तरह निवेशकों को प्रति लॉट लगभग ₹13,200 का सीधा लिस्टिंग गेन मिला।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स BCCL के IPO को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह इश्यू कुल 143.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 49.37 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। IPO 9 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद हुआ।
घंटी बजाकर हुआ शुभारंभ
शेयर बाजार में BCCL की लिस्टिंग के अवसर पर कोला मंत्रालय व कंपनी के अधिकारियों ने घंटी बजाकर औपचारिक शुभारंभ किया, जो कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा।
Like this:
Like Loading...
Related