उत्तराखण्डकारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

अध्यक्ष संजय कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में हडको की वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों की रचनात्मकता का हुआ अनोखा संगम

Amar sandesh नई दिल्ली।विश्व पर्यावास दिवस समारोह के अंतर्गत हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको) ने अपनी बहुप्रतीक्षित वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी), नई दिल्ली में किया। इस अवसर पर सुविधाओं से वंचित बच्चों ने अपने रंगों और विचारों के माध्यम से समावेशी और सतत् भविष्य का चित्रण कर सबका मन मोह लिया।

हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि प्रो. केजी सुरेश, निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर के साथ मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उन्हें “समावेशी एवं सतत भविष्य के प्रतिनिधि” बनने की प्रेरणा दी। संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा—यह पहल केवल चित्रकला तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को स्वप्न देखने, अपने विचारों को अभिव्यक्त करने और समाज में प्रेरणा जगाने का अवसर देती है। हमारे कस्बों और शहरों का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में है, और हडको इस भावना को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

दो दशकों से अधिक की परंपरा

यह प्रतियोगिता पिछले 20 वर्षों से हडको के विश्व पर्यावास दिवस समारोह का अभिन्न हिस्सा रही है। हर साल, यह पहल समाज के हाशिए पर खड़े बच्चों को अवसर देती है कि वे अपने सपनों का आदर्श शहरी पर्यावरण कलात्मक रूप से प्रस्तुत कर सकें।

इस बार दिखा विशेष टैलेंट शो

इस वर्ष हडको ने एक लाइव टैलेंट शो की भी शुरुआत की। बच्चों ने चित्रकला के अलावा गायन, कविता, नाटक और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पहल ने कार्यक्रम की संवादात्मकता और हडको की समावेशी विकास की भावना को और गहरा कर दिया।

200 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों और अनाथालयों से आए करीब 200 बच्चों ने दो श्रेणियों – जूनियर ग्रुप (8-11 वर्ष) और सीनियर ग्रुप (12-14 वर्ष) – में भाग लिया। इस वर्ष का विषय था: “अर्बन क्राइसिस रिस्पांस”, जिसके जरिए बच्चों ने शहरों की चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार रखे।

प्रतियोगिता के विजेता चित्रों की प्रदर्शनी अक्टूबर में विश्व पर्यावास दिवस पर विज्ञान भवन में लगाई जाएगी। इस दौरान आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *