प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले: यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों का सफाया करेंगी
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी औद्योगिक विकास की नई ऊंचाई पर – पीएम मोदी
Amar sandesh दिल्ली/वाराणसी, अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी में आयोजित विशाल जनसभा में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उत्तर प्रदेश के सांसद हैं और यहां के डिफेंस कॉरिडोर में अब ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक मिसाइलें बनेंगी, जो देश के दुश्मनों और आतंकियों को नेस्तनाबूद करेंगी।
पीएम कहा”अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत हरकत की, तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेज रफ्तार से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश-दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं, जबकि सपा शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला थ।
किसानों को मिला 90 हजार करोड़ का सीधा लाभ
पीएम मोदी ने किसानों के कल्याण की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा,यूपी के ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ
सीधे खातों में भेजे गए 90,000 करोड़ रुपये
सिर्फ काशी के किसानों को मिला 900 करोड़ रुपये
महिलाओं के लिए लखपति दीदी अभियान – अब तक 1.5 करोड़ महिलाएं लखपति बनीं।
पीएम मोदी ने कहा कि सेवापुरी मां कालका देवी की ड्योढ़ी है और यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने काशी और भदोही के बुनकरों को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे सिल्क और कालीन उद्योग को नई पहचान मिलेगी।
सावन माह के धार्मिक माहौल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए मंच से ही प्रणाम किया। उन्होंने कहा की “हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। हर हर महादेव।”
इस मोके पर सपा पर तीखा वार करते हुए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी को तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में आतंकियों को बचाया जाता था और बम धमाके करने वालों पर से मुकदमे वापस लिए जाते थे।
> “क्या आतंकियों को मारने से पहले उनसे पूछना चाहिए? ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है।” – पीएम मोदी
यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
योगी सरकार में उद्योग और निवेश को बढ़ावा
किसानों को 90 हजार करोड़ का सीधा लाभ,लखपति दीदी योजना से 1.5 करोड़ महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर