21 वे कॉमनवेल्थ गेम के ’’सेन्ड ऑफ’’ सेरेमनी का हुआ आयोजन
नई दिल्ली। 21 वे कॉमनवेल्थ गेम के ’’सेन्ड आॅफ’’ सेरेमनी का नई दिल्ली के होटल हयात में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ ंिसंह ने इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियो व कॉमनवेल्थ गेम के चीफडीमिशन व छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विक्रम सिसोदिया को शुभकामनाए व देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ़ नरेन्द्र धु्रव बत्रा, महासचिव राजीव मेहता व खिलाडीगण भी उपस्थित थें।
विक्रम सिसोदिया ने 21 वें कॉमनवेल्थ गेम मिशन की जानकारी विस्तार से देते हुए खिलाडियो को बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में प्रोत्साहित करते हुए मिशन में हर संभव सुविधाए दिए जाने की बात भी कहीं। बता दे कि आॅस्टेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स मे अपना 222 सदस्यीय दल उतार रहा हैं। जहां खिलाडी 15 विभिन्न खेलों में पदक हासिल करने के लिए उतरेगेंं। इसमें भारोत्तोलन, कुश्ती, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, लॉन बाल, मुक्केबाजी , टेबल टेनिस, पैरास्पोर्टस आदि शामिल हैं।