दिल्लीराष्ट्रीयहमारी संस्कृति

खेलों में पीएसपीबी के 126 खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान—हरदीप सिंह पुरी 

Amar sandesh नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को एक खेल आयोजन में बताया कि पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) के खिलाड़ियों को अब तक देश के सर्वोच्च खेल सम्मानों से सम्मानित किया गया है। इनमें 1 खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 1 को द्रोणाचार्य पुरस्कार, 7 खिलाड़ियों को ध्यानचंद आजीवन उपलब्धि पुरस्कार और 117 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है।

श्री पुरी ने इस अवसर पर कहा कि पीएसपीबी न केवल राष्ट्रीय खेल प्रतिभा को मंच दे रहा है, बल्कि नए क्षेत्रों में भी खेलों को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का उल्लेख किया, जिसे उन्होंने आकांक्षी जिलों कार्यक्रम के तहत अपनाया है।

उन्होंने बताया कि सोनभद्र में पीएसपीबी द्वारा तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है और अब अगले वर्ष वहां सेलिंग प्रतियोगिता कराने की योजना है। साथ ही, जिले में एक वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूती मिलेगी।

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए श्री पुरी ने कहा “मुझे इस आयोजन का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के साथ मिलकर यह कार्यक्रम खेल जगत को नई दिशा देने वाला है।”

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *