योग से हर घर हो निरोग्य यही हमारा स्वप्न है– भगवती प्रसाद जुयाल
कोटद्वार ।भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति कोटद्वार की प्रत्येक माह होने वाली मासिक बैठक प्रथम रविवार आज जिला कार्यालय कोटद्वार में संपन्न की गई। इस बैठक में नए राज्य कार्यकारिणी सदस्य बनने पर भगवती प्रसाद जुयाल का हार्दिक स्वागत किया गया।इस अवसू पर आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस से पूर्व विभिन्न कक्षाओं एवं विद्यालयों व अन्य माध्यमों से प्रत्येक घर-घर प्रत्येक मोहल्ले में जाकर निशुल्क व नियमित योग कक्षाएं लगाने योग आयुर्वेद और स्वदेशी का प्रचार और प्रचार करने हेतु भी विचार विमर्श किया गया।
संस्था द्वारा नए सदस्यों को जोड़ने वह सदस्यों की संख्या में विस्तार करने हेतु व नए आजीवन सदस्यों का भी स्वागत किया गया।इस बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के आय एवं व्यय का लेखा जोखा ऑडिट रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया।इस बैठक में अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल एवं विजय भाटिया , चंद्र किशोर असवाल, जितेंद्र काला, डॉ रवि नेगी , विजयपाल सिंह श्रीमती रजनी अग्रवाल ,महेश आनंद कंडवाल कमल थापा एवं शशि भूषण अमोली आदि लोग उपस्थित थे। अमर संदेश को यह जानकारी श्री जुयाल जी द्वारा दी गई, उन्होंने आगे बताया कि हमारा मकसद हर घर निरोग्य हो हर घर में योग अपनाया जाए, किसी की हमारे शहर और प्रदेश प्रदेश का हर घर रोग मुक्त हो सके। उन्होंने कहा राष्ट्र और देश का विकास हो उसके लिए हम यह प्रयास करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।