मानकों के विपरीत कार्य होता देख खफा हुई विधानसभा अध्यक्ष
राजेन्द्र शिवाली कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंण्डूड़ी ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सनेह व ग्रास्टन गंज में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रास्टन गंज से सनेह तक लगभग 4 करोड़ रुपए की धनराशि से बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य मानकों के अनुरूप ना होने पर काम रुकवाने के आदेश दिए। साथ ही मलवा सड़क के किनारे रखे जाने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को मलवा साफ करवाने के निर्देश दिए।विधानसभा अध्यक्ष ने खोह नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात शुरू होने से पहले कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने स्नेह में बन रही पुलियाओं का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर गोपाल दत्त जखमोला, पार्षद धीरज नेगी, जगदीश नेगी, केसर सिंह, जगमोहन सिंह, रेनू कोटियाल, मीना, मन्ना देवी आदि उपस्थित रहे।