भाजप संगठन और मोदी सरकार में बड़े फेरबदल की संभावना
भारतीय जनता पार्टी में संगठन और सरकार में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज चल रही है सूत्रों की मानें तो शीघ्र कई मंत्रियों को मंत्रिमंडल से संगठन में लाने की तैयारी और कई राज्यों से नए मंत्रियों को केंद्र में जगह मिलने की उम्मीद है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की भाजपा ने 6 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का फैसला लिया है
इसकी घोषणा जल्द ही होगी।
सूत्रों का कहना है मध्य प्रदेश, झारखंड ,पंजाब ,गुजरात और कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं ।
मध्यप्रदेश में वीडी शर्मा की जगह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष बनाया जा सकता है ।
तेलंगाना में बंडी संजय की जगह केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को जिम्मेदारी दी जा सकती है ।
कर्नाटक में नवीन पटेल की जगह केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलजे को जिम्मेदारी दी जा सकती है। झारखंड और पंजाब में भी बदलाव को अंतिम रूप दे दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्रियों को भी राज्यों में नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसमें धर्मेंद्र प्रधान पीयूष गोयल भूपेंद्र यादव प्रमुख नाम है।