दिल्लीराष्ट्रीय

प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश वकील के सम्मान में स्मृति सभा आयोजित

एस एन वर्मा

 

नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कौल वकील के जीवन और विरासत को सम्मानित करने के लिए एक भावपूर्ण स्मृति सभा का आयोजन किया। कमलेश समाचार पोस्ट डेली के प्रधान संपादक थे, जिनका 24 नवंबर को गुरुग्राम में हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और कानूनी और पत्रकार बिरादरी के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने की।

इस मौके पर गौतम लाहिड़ी ने कमलेश को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों केा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेस क्लब हमेशा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता है। एक स्वास्थ्य जांच शिविर में एक चिकित्सक ने बताया कि 90 फीसदी प़त्रकारों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप की शिकायत है।

वरिष्ठ पत्रकार और यूपी सरकार के दिल्ली प्रवक्ता संजय सिंह ने सुझाव दिया कि पत्रकारों का ग्रुप स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे अपना उचित इलाज करा सके।

कमलेश की भावपूर्ण स्मृति सभा को संबोधित करने वालों मंे प्रमुख रूप से आदिश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल, उत्पल कौल, महासचिव, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा, रोहित सिंह, आईएएस झांसी, पारुल जैन, अध्यक्ष, भारतीय महिला प्रेस कोर, समीर चुंगरू, अध्यक्ष, कश्मीरी समिति दिल्ली, नीलम महाजन, प्रथम विशेष संवाददाता, दूरदर्शन, दीप्ति अंबरदार चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, अमेरिकन बैंक, सुनील शखधर, पूर्व अध्यक्ष, कश्मीर समिति दिल्ली, ललित अंबरदार, सामाजिक कार्यकर्ता, रमेश मानवती, पनुन कश्मीर, राजेंद्र घासी और शिव भट कश्मीरी पंडित नेता आदि शामिल थे। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनमें श्रीकांत भाटिया, सुशील वकील, सुनीता वकील, प्रीति वकील नेहरू और संजय काव, विजय शंकर चतुर्वेदी, सुशील कुमार और राजेंद्र रतौड़ी आदि थे।

उपस्थित लोगों ने कमलेश वकील के उल्लेखनीय करियर और पत्रकारिता में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर विचार-विमर्श किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में पहला अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र समाचार पोस्ट शुरू करना और 1990 के उग्रवाद के दौरान नई दिल्ली में मजबूर प्रवास के बाद नई दिल्ली में प्रकाशन का निर्माण करना शामिल है। उनके समर्पण, नैतिक रिपोर्टिंग और सत्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें पूरे मीडिया जगत में सम्मान दिलाया। प्रेस क्लब के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने श्री वकील की पत्नी नीरजा वकील और बेटों ऋषि और राहुल वकील सहित उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। उनकी पेशेवर उपलब्धियों से लेकर व्यक्तिगत संबंधों तक, श्री वकील की विरासत को विभिन्न क्षेत्रों के मित्रों, सहकर्मियों और प्रशंसकों ने विशद रूप से याद किया। कई लोगों ने अपने 45 साल से अधिक के पत्रकारिता करियर के दौरान पत्रकारिता और समाज पर उनके गहन प्रभाव को रेखांकित करते हुए अपने अनुभव साझा की और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सभा का मंच संचालन सिंधी पत्रकार श्रीकांत भाटिया ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *