पुलिस ने नगर निगम हॉल कोटद्वार में किया छात्र छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक
शिवाली कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश पर आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव एवं जनपद की एएचटीयू टीम द्वारा नगर निगम हॉल कोटद्वार में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं के साथ ही स्थानीय जनता को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बताया। क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थो की खरीद-फरोख्त के विषय में किसी भी प्रकार की सूचना निसंकोच थाने में दे सकता है। इसके अलावा जनपद में गठित एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।