दिल्ली में कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति की बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन
Amar sandesh नई दिल्ली। आईटीओ स्थित विकास भवन में कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति की आम बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
वरिष्ठ कुमाऊनी साहित्यकार पूरन चंद्र कांडपाल के अनुमोदन पर तीन नाम प्रस्तावित किए गए, जिनमें सुरेंद्र हालसी को अध्यक्ष, राजू पांडे को महासचिव तथा कुंदन भैसोड़ा को कोषाध्यक्ष पद हेतु उपयुक्त प्रत्याशी माना गया। प्रस्ताव पर संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों — चारु तिवारी, डॉ. सुरेंद्र रावत, मनोज चंदोला, के.एन. पांडेय, नीरज बावड़ी, महेंद्र कटवाल, प्रकाश मिलनसार, ओमप्रकाश आर्य और जगदीश तिवारी सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने एकमत सहमति प्रदान की।
निर्णय के अनुसार सुरेंद्र हालसी को समिति का अध्यक्ष, राजू पांडे को महासचिव और कुंदन भैसोड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में कुमाऊनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी और संगठन का विस्तार करेगी।
बैठक के समापन अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र हालसी ने सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं संरक्षक मंडल का आभार व्यक्त किया।
बैठक में पूरन चंद्र कांडपाल, चारु तिवारी, मनोज चंदोला, डॉ. सुरेंद्र रावत, राजू पांडे, सुरेंद्र हालसी, कुंदन भैसोड़ा, नीरज बावड़ी, कुलदीप बिष्ट, के.एन. पांडेय, महेंद्र लटवाल, हरीश जोशी, ओमप्रकाश आर्य, प्रकाश मिलनसार, बहादुर सिंह बिष्ट, प्रेम नेगी, जगदीश तिवारी, नवीन चंद्र पांडे सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।