जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 04ः00 बजे जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी। इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम एवं विद्युत विभाग से संबंधित थे। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ट्रांसपोर्ट नगर में साफ-सफाई एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिए। जैन बाग से चिलकाना बस स्टैण्ड तक सडक पर गड्ढों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश नगर निगम को दिए। अंसारी रोड पर सडक के दोनो किनारे पर टाइल्स लगाए जाने के अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिविल हॉस्पिटल के पीछे से जिलाधिकारी आवास की तरफ लगी स्ट्रीट न जलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल लाईट जलाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गंगोह मेन बाजार शिव चौक से नानौता रोड चौक तक बिजली के खम्बों पर एल्यूमीनियम के स्थान पर इन्सुलेटिड तार लगवाने की मांग पर विद्युत विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुल खुमरान पर सडक किनारे रखे ट्रांसफार्मर से खतरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तत्कालिक रूप से सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के साथ ही समस्या के स्थाई हल के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी, श्री शीतल टण्डन, श्री दिनेश सेठी, श्री आलोक अग्रवाल, श्री विमल विरमानी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।