जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठाने के लिए जयभगवान उपकार का किया अभिनंदन
जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठाने के लिए बवाना विधायक जयभगवान उपकार का समाजसेवी एवं आदर्श ग्रामीण समाज बरवाला दिल्ली
के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने आज शाहाबाद डेरी स्थित विधायक कार्यालय में उनका शाल ओढा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर वत्स ने कहा कि जयभगवान उपकार ने दिल्ली विधानसभा में अतिक्रमण के शिकार औचंदी रोड को जो कागजों में साढे 82 फुट चौडी है पर वास्तविक रुप से अतिक्रमण के कारण स़ंकरी हो गयी है का चौडीकरण का मुद्दा गत दिवस दिल्ली विधानसभा में उठाया था। इस सडक पर बवाना क्षेत्र के गाँव पूठखर्द, बरवाला, बवाना, प्रहलादपुर, शाहाबाद डेरी, शाहबाद दौलतपुर गाँव में प्रतिदिन भारी जाम लगता है। जिसमें यहां से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को 10 मिनट की दूरी तय करने में डेढ से दो घंटे का समय लग जाता है। पुठखुर्द में औधोगिक क्षेत्र में हजारों इकाइयों में काम करने वाले लाखों लोग आवागमन के लिए इसी सडक का इस्तेमाल करते हैं। पूठखुर्द और बरवाला में महर्षि वाल्मीकि अस्पताल की एंबुलेंस भी फंस जाती हैं।
जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।
कामकाजी नौकरी पेशा लोग और विद्यार्थी प्रतिदिन हर समय जाम में फंसे रहते हैं। वत्स ने कहा कि विधायक श्री जयभगवान उपकार ने जनहित में इस समस्या को उठाकर बडा काम किया है। साथ ही विधायक ने क्षेत्र में बढते नशे के कारोबार का भी मुद्दा विधानसभा में उठाया था। इससे स्थानीय जनता को इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।
दयाऩद वत्स