उत्तराखण्डराष्ट्रीय

काठमांडू मे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजे गए उत्तराखंड के प्रदीप फुटेला

सी एम पपनैं

काठमांडू। वर्ष 2023-2024 का ‘गीता एविएशन गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड’ काठमांडू के होटल हयात पैलेस में 15 अप्रेल को निकिला मीडिया नेटवर्क, पब्लिक इंफॉर्मेशन तथा भवानी एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से गीता एविएशन प्रमुख के.जनक अधिकारी की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल सहित विशिष्ट अतिथियो मे सुमार नेपाली वरिष्ठ कलाकार मदनकृष्ण श्रेष्ठ, प्रतिष्ठित संगीतकार और गायक शंभूजीत बस्कोटा, वरिष्ठ अभिनेता और फिल्म विकास बोर्ड अध्यक्ष भुवन केसी के तथा डॉ.सुशीला मल्ला के सानिध्य मे आयोजित किया गया।

 

खचाखच भरे सभागार में नेपाल और भारत की अनेको प्रमुख हस्तियों मे प्रमुख कृष्ण प्रसाद यादव, वरिष्ठ अभिनेत्री वसुंधरा भूशाल, वरिष्ठ संचार उद्यमी भास्करराज राजकर्णिकर, निर्देशक तीर्थ थापा, वरिष्ठ अभिनेता किरण के सी, अमीश ढकाल, मॉडल सोनम श्रीवास्तव इत्यादि मुख्य थे।

 

आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के इस अवसर पर पत्रकारिता, संस्कृति और सामाजिक प्रचारक के क्षेत्र मे विगत पन्द्रह वर्षों से भी अधिक समय से निरंतर प्रभावशाली कार्य कर रहे भारत (उत्तराखंड) के प्रदीप फुटेला को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से तथा भारत (छत्तीसगढ़) की रूना शर्मा व सोनम श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर सर्वश्रेष्ठ संस्कृति और सामाजिक प्रचारक के लिए गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड 2023-2024 से मुख्य अतिथि के कर कमलो नवाजा गया।

 

शिक्षा, पर्यावरण, मीडिया, फिल्म, मॉडलिंग, खेल, साहित्य, संस्कृति, स्वास्थ्य व एनजीओ के क्षेत्र में विगत डेढ़ दशक से भी अधिक समय से निरंतर सक्रिय होकर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 37 प्रेरणाश्रोत प्रबुद्ध जनो को वर्ष 2023-2024 मे मुख्य अतिथि के कर कमलो ‘गीता एविएशन गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

 

दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने वाले नेपाल के सु-विख्यात वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार डॉ. डी आर उपाध्याय को ‘दुर्गा साधना सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

 

आयोजन के इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सोनिताराज ढुंगेल तथा कार्यक्रम निदेशक राज लुइटेल द्वारा व्यक्त किया गया, समाज में लंबे समय तक विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। वे खुद को ऐसे आयोजन आयोजित करने हेतु भाग्यशाली महसूस करते हैं। प्रतिष्ठित सम्मान समारोह का प्रभावशाली मंच संचालन दिनेश डीसी द्वारा बखूबी किया गया।

 

सम्मान समारोह समाप्ति के उपरांत भारत के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नेपाल के उप-राष्ट्रपति राम सहाय यादव से मुलाकात की। नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार राज लुइटेल व सोनित राज ढुंगाल के नेतृत्व में भारत के आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन से जुडे रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप फुटेला, रायपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता रूना शर्मा तथा मॉडल सोनम श्रीवास्तव मुलाकात करने वालों मे प्रमुख थे। उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारत की और से नेपाल के उप-राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह, आचार्य प्रशान्त रचित पुस्तक मिथ, शाल व रुद्राक्ष माला सप्रेम भेंट की गई।

—————

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *