सुमन शर्मा के जन्मदिन पर सुंदर कांड एवं भजन संध्या का आयोजन
दिल्ली।आजादपुर की निगम पार्षद श्रीमती सुमन शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष मे 25 मार्च को सुंदर कांड का पाठ होगा। इसका आयोजन पार्टी के मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा एच ब्लॉक मंगल बाजार चौक संत रविदास नगर जहांगीरपुरी में समय 3:00 दिन में आरंभ होगा। निगम पार्षद सुमन शर्मा के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं में एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ।इस मौके पर निगम पार्षद श्रीमती शर्मा अपने क्षेत्र की जनता से रूबरू भी होगी।निगम पार्षद सुमन शर्मा के बारे में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बहन सुमन शर्मा मिलनसार स्वभाव की है साथ ही समय पर हर समस्या का समाधान करने में का प्रयास करती रहती है। क्षेत्र के लोगों से जब पॉलिटिकल ट्रस्ट के संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सुमन शर्मा जनता की सेवा के साथ-साथ मानव कल्याण एवं जन सेवा के लिए अग्रणी भूमिका निभाती है।