उत्तराखण्ड

व्यय प्रेक्षक ने किया लेखा मिलान

बागेश्वर। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय लेखा मिलान निर्धारित प्रथम तिथि व्यय प्रेक्षक प्रभात डंडोटिया के निर्देशन में विकास भवन सभागार सहायक व्यय प्रेक्षक नौशाद आलम द्वारा सभी पार्टी प्रत्याशियों का व्यय लेखा मिलान किया गया। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास द्वारा अब तक 16 लाख, 79 हजार, 833 रूपये, कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार द्वारा 16 लाख, 15 हजार, 953 रूपये, उपपा के भगवत कोहली ने 7 हजार, 900 रूपये, यूकेडी के अर्जुन देव ने 7 हजार, 575 रूपये व सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा अब तक 5 हजार, 800 रूपये व्यय किए गए। सहायक व्यय प्रेक्षक ने बताया कि भगवत कोहली, अर्जुन देव, भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा बैंक रजिस्टर पूर्ण नहीं भरा गया था, तथा बैंक स्टेटमेंट भी नहीं लगाया गया है, व कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नकद व बैंक रजिस्टर को रखरखाव नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा तथा अगली लेखा मिलान तिथि 29 अगस्त को सभी कमियां पूर्ण करने का कहा गया है। लेखा मिलान में नोडल अधिकारी व्यय इंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, हरीनंदन सनवाल, सचिन कंबोज, आनंद बिष्ट, प्रतिनिधि भाजपा मदन राम आगरी, कांग्रेस दीप चन्द्र आर्या, यूकेडी मनोज जोशी, सपा के दिवान सिंह मलडा, उपपा के हीरा देवी आदि मौजूद रहें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *