Uncategorized

वर्ष 2040 तक नकदी पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी:—चौहान

भारत का सबसे बड़ा व्यापार शो स्मार्ट होम एक्सपो

सुनील सौरभ नई दिल्ली। स्मार्ट होम एक्सपो 2023 का उद्घाटन देवुसिंह जयसिंह भाई चौहान जी,संचार राज्य मंत्री, भारत सरकार, विवेक यादव, कार्यकारी उपाध्यक्ष, हैवेल्स इंडिया, संदीप सिंह, निदेशक, वर्ल्ड मीडिया एंड एक्सपो (स्मार्ट होम एक्सपो),श्री विनायक पराडकर, निदेशक, वर्ल्ड मीडिया एंड एक्सपो (स्मार्ट होम एक्सपो) और सुश्री लिपिका सूद, निदेशक और प्रमुख डिजाइनर, लिपि द्वारा प्रगति मैदान,नई दिल्ली में किया गया। यह तीन दिवसीय व्यापक स्मार्ट होम एक्सपो 6 मई तक प्रगति मैदान में चलेगा। इस एक्सपो में सीटीओ,इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख,सीईओ, इंटरनेशनल ब्रांड के प्रमुख सदस्य,आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनर,सिस्टम इंटीग्रेटर और कई अन्य सहित दुनिया भर से 10,000 से अधिक आगंतुक शामिल होंगे।एक्सपो में शामिल होने वाले आगंतुकों के लिए उन्नतशील स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के बारे में जानने और इस उद्योग के प्रमुख विशेषज्ञों को सुनने तथा स्मार्ट ऑटोमेशन और प्रौद्योगिकी की दुनिया की प्रमुख रणनीतियों को समझने का यह सुनहरा अवसर है। स्मार्ट होम्स तकनीक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको विदेश यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है, इसके बजाय स्मार्ट होम एक्सपो 2023 का दौरा कर के भी आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

 

संचार राज्य मंत्री देवुसिंह जयसिंह भाई चौहान ने कहा, स्मार्ट होम एक्सपो 2023 स्मार्ट ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी के मामले में हमारे देश की प्रगति का एक आदर्श उदाहरण है। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि इस एक्सपो को किस प्रकार प्रदर्शित किया गया है। मैं स्मार्ट होम एक्सपो 2023 के आयोजन में आयोजकों के प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं एक्सपो को देखकर बहुत खुश हूँ कि आज तकनीक हमारी उंगलियों पर है। मेरा मानना है कि स्मार्ट तकनीक केवल उच्च वर्ग के लिए नहीं है,आज समय आ गया है कि जनता भी स्मार्ट प्रौद्योगिकी को आसान और सुविधाजनक जीवन हेतु अपनाना शुरू कर दे।उन्होंने आगे कहा, जब अन्य देश तकनीकी रूप से हमसे उन्नत थे और हम इस सेगमेंट में आने की कोशिश कर रहे थे तो अन्य देश व्यंग्यात्मक रूप से कहते थे कि आपके पास आटा नहीं है, आप डेटा का क्या करेंगे” आज हम या तो बराबरी पर हैं या उन देशों से आगे हैं। “वर्षों पहले जब हमने प्रौद्योगिकी को अपनाने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाने शुरू किए थे तो अन्य देशों ने हमारा मजाक उड़ाया था, लेकिन आज हम अन्य सभी के बराबर पहुंच चुके हैं। स्मार्ट होम एक्सपो 2023 के मार्केटिंग हेड संदीप सिंह का कहना है कि पिछले कुछ सालों में स्मार्ट होम एक्सपो एक ट्रेड शो से कहीं ज्यादा कारगर साबित हुआ है। इस वर्ष, हमारा लक्ष्य आगंतुकों के लिए ज्ञान एवं नेटवर्क के अवसरों के साथ-साथ और अधिक संपूर्ण अनुभव प्रदान करना है। द लाइटिंग कनेक्ट, स्मार्ट बिल्डिंग समिट, केएनएक्स पवेलियन, स्मार्ट होम टेक टॉक और एवी फोरम कुछ मूल्य वर्धित विशेषताएं हैं जिन्हें हमने इस शो में जोड़ा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *