दिल्लीराष्ट्रीय

फेस वूमेन अचीवमेंट अवार्ड-2023 मिस ख्याति को मिला

फेस ग्रुप द्वारा 2023 वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित किया गया। ग्लोबल वुमन डे 8 मार्च को मनाया जाता है इसी की कड़ी में आज यह कार्यक्रम फेस ग्रुप ने आयोजित किया। कार्यक्रम के आयोजक और फेसबुक के संस्थापक डॉक्टर मुस्ताक अंसारी की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों मैं कार्य कर रही 10 महिलाओं को चिन्हित कर कर अवार्ड वितरित किए गए। इसी कड़ी में दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रही मिस ख्याति को फेस ग्रुप द्वारा 2023 वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड

से नवाजा गया। ख्याति जिला न्यायालय कड़कड़डूमा बतौर पैरा लीगल वालिंटर कार्य कर चुकी हैं। दिल्ली प्रदेश लीगल और मानवाधिकार विभाग डीपीसीसी में सचिव पद पर भी कार्य कर रही है।

दिल्ली सरकार में प्रीत विहार मंडल के खंड अधिकारी एसडीएम राजेंद्र कुमार के द्वारा ख्याति का अवार्ड देते हुए कहा महिलाओं को और आगे आना चाहिए और देश के विकास में उन्नति में अग्रसर होकर कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा फेसबुक यह है अच्छा कार्य कर रहे हैं जिससे समाज में विभिन्न क्षेत्रों वर्गो से आए लोगो विशेषकर महिलाओं का उत्साहवर्धन होता है। अवार्ड प्राप्त करने वाली ख्याति ने कहा की महिलाओं की भागीदारी समाज में बढ़नी चाहिए जिससे सशक्त देश का निर्माण हो सके। इस मौके पर दिल्ली सरकार में अल्पसंख्यक सेल से कमीशन के अध्यक्ष जाकिर खान, वरिष्ठ नेता तारीक सिद्दीकी, ताहिर आलम, प्रवीण खानग्वाल, सलीम सैफी, शिक्षाविद मोहम्मद इलियास, वरिष्ठ समाजसेवी कुवर सेन शर्मा, दिल्ली प्रदेश लीगल सेल के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला, उद्योगपति फरहत अली खान, फेसबुक की मैनेजर नेहा शर्मा, डी सी पी ईस्ट की पी आर ओ मुमताज़ सैफी, फेसबुक ए ग्राफिक डिजाइनर बिलाल अंसारी , सह उद्घोषिका उजमा अंसारी, इस मौके पर विभिन्न कलाकारों ने स्टेज पर गीत गाया जिनमें मुख्यतः मुमताज, श्रीमती रत्ना, गुरहम गुप्ता, दिलशाद अहमद, आदि सैकड़ों उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *