उत्तराखण्डराष्ट्रीय

जसबीर राणा एडवोकेट को प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्ति किया गया 

कोटद्वार:उत्तराखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण मेहरा ने जसबीर राणा एडवोकेट को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति किया है।

उनकी नियुक्ति पर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सम्मान समारोह आयोजित कर फूल मालाओं, एवं बुके से स्वागत किया ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छात्र संगठन, युवा कॉंग्रेस, प्रदेश कॉंग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए लंबे समय तक काम किया है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर हम उन्हें एवं प्रदेश नेतृत्व को बधाई देते हैं।

इस अवसर पर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल, बलबीर सिंह रावत, दिलबर प्रताप सिंह, पुरण शर्मा, पी एल खंतवाल,बीरेन्द्र रावत, सूरज कांति, प्रवेश रावत, देवेन्द्र भट्ट, आशुतोष कण्डवाल,अमित राज सिंह, राजा आर्य,पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, महिला कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री गीता सिंह सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *