उत्तराखण्डराष्ट्रीय

उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की पुष्कर सिंह धामी ने

 

उत्तराखंड के युवा और जुझारू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश हित में प्रदेश के विकास और युवाओं के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करते दिखते हैं। प्रदेश के दौरों पर अपनी नई सरल स्वभाव के कारण आम जनता के बीच जाकर जन समस्याओं को सुनकर उनका अधिकारियों को निर्देशित कर उस समस्या को तत्काल प्रभाव से निराकरण करने आदेशित करते हैं।अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

 

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *