आईआईएफसीएल को अवसंरचना क्षेत्र के विविध उप-क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के निर्देश – डीएफएस सचिव
Amar sandeshदिल्ली।इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजु ने की। बैठक के दौरान सचिव ने संस्थान को अवसंरचना क्षेत्र के विविध उप-क्षेत्रों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और परिसंपत्तियों की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया।
यह जानकारी वित्तीय सेवा विभाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि, “आईआईएफसीएल के व्यापार में पिछले पाँच वर्षों में 17 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की गई है। सचिव ने संस्थान से अपेक्षा जताई कि वह भविष्य में अपने निवेश को विविध उप-क्षेत्रों तक फैलाते हुए मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाए रखे।”
इस बैठक में IIFCL के प्रबंध निदेशक श्री पी.आर. जयशंकर समेत वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। सचिव ने संस्थान की अब तक की प्रगति की सराहना की और दीर्घकालिक विकास के लिए रणनीतिक योजना पर बल दिया।
—