अजय की सकुशल वापसी को लेकर महाराज ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र ईरानी दूतावास ने दिया सकुशल वापसी का भरोसा
देहरादून। विश्व के अनेक देशों में कोरोना वाइरस का प्रकोप जारी है। तेजी से फैलते इस संक्रमण के चलते अनेक लोगों को विदेशों में फंसे अपने नाते रिश्तेदारों और परिचितों की चिंता भी सताने लगी है। देहरादून निवासी दिगम्बर सिंह रावत ने बुसेर शहर, ईरान में मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत अपने पुत्र अजय रावत के फंसे होने की जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज से मदद की गुहार लगते हुए अपने पुत्र की सकुशल वापसी का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दिव्य विहार, राजीव नगर, देहरादून निवासी दिगम्बर सिंह रावत के लिखित अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत उनके पुत्र अजय रावत जो कि 6 मार्च 2020 को अनुबंध समाप्त होने के कारण ईरान के बुसेर शहर में ही फंसे हैं उनकी सकुशल स्वदेश वापसी के लिए भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। श्री महाराज द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम रहा कि विदेशी मंत्री एस. जयशंकर ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए अजय रावत के शीघ्र स्वदेश वापसी हेतु ईरान दूतावास को तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये। ईरान दूतावास ने भी प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज को दूरभाष पर पूरा भरोसा दिलाते हुए अजय रावत की सकुशल वापसी का आश्वासन भी दिया है।