हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ के अपमान पर डॉ संजय मयूख का इंडी गठबंधन पर तीखा प्रहार
सम्राट अशोक केवल बिहार ही नहीं, पूरे देश की आत्मा में बसते हैं —डॉ संजय मयूख
Amar sandesh दिल्ली।कश्मीर स्थित हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के अपमान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख, प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक डॉ संजय मयूख ने इंडी गठबंधन पर कड़ा हमला बोला है।
डॉ मयूख ने कहा कि केरल से लेकर कश्मीर तक लगातार गाली और अपमान की राजनीति चल रही है, जिसे बिहारवासी अब और सहन करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “सम्राट अशोक केवल बिहार ही नहीं, पूरे देश की आत्मा में बसते हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है और उसका अपमान अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार और बिहारियों को अपमानित करने की होड़ सी मच गई है। कभी राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री की माता को अपशब्द कहे जाते हैं, तो कभी स्टालिन और रेवंता रेड्डी जैसे नेताओं के संरक्षण में बिहारियों का अपमान होता है। हाल ही में “बीड़ी बम” और “हाइड्रोजन बम” जैसी आपत्तिजनक उपमाओं के बाद अब जम्मू-कश्मीर से सीधा हमला बोला गया है।
डॉ मयूख ने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इस मामले पर चुप क्यों हैं। उन्होंने मांग की कि दोनों नेता और इंडी गठबंधन स्पष्ट रूप से बताएँ कि क्या वे अशोक स्तंभ के अपमान का समर्थन करते हैं या उसका विरोध। उन्होंने कहा कि “यदि उमर अब्दुल्ला का बयान गठबंधन की सहमति है, तो इसका मतलब है कि पूरा इंडी गठबंधन इस अपमान का हिस्सा है। और यदि ऐसा नहीं है तो उन्हें तुरंत सार्वजनिक खंडन करना चाहिए।”
डॉ मयूख ने चेतावनी दी कि बिहार के लोग अब इस तरह के अपमान को कतई सहन नहीं करेंगे और हर स्तर पर इसका जवाब देंगे।
