भारतीय सेना द्वारा क्वाक्ता फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
भारतीय सेना द्वारा आयोजित पहला क्वाक्ता फुटबॉल टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी 2025 को बिश्नुपुर जिले, मणिपुर के क्वाक्ता फुटबॉल ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और प्रमुख समुदाय सदस्य उपस्थित रहे।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में 16 टीमों ने 27 मैचों में शानदार खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबला क्वाक्ता वार्ड 6 और क्वाक्ता वार्ड 7 के बीच हुआ, जिसमें वार्ड 6 विजेता बना।
वार्ड 6 के मिस्टर जाहिर ने सबसे अधिक गोल करके गोल्डन बूट जीता, जबकि वार्ड 7 के मिस्टर समीर को गोल्डन ग्लव से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब वार्ड 6 के मिस्टर आरिफ को मिला। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में पारंपरिक मणिपुरी नृत्य, मार्शल आर्ट प्रदर्शन, लोक संगीत और आधुनिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
विजेताओं और उपविजेताओं को मेहमानों द्वारा उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट को स्थानीय समुदाय से जबरदस्त सराहना मिली, क्योंकि इसने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और एकता व फिटनेस को बढ़ावा दिया।