कारोबार

पीएनबी ने लॉन्च किया “पीएनबी निर्माण 2025” – ग्राहकों को सशक्त बनाने हेतु एक विशेष रिटेल ऋण कैंपेन

रिटेल ऋण कैंपेन 20 जून 2025 तक उपलब्ध ~

~ होम लोन और कार लोन पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और दस्तावेजी शुल्क

Amar Sandesh नई दिल्ली: देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने और ऋण प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से आज “पीएनबी निर्माण 2025” नामक एक विशेष रिटेल ऋण कैंपेन की घोषणा की। यह कैंपेन 20 जून 2025 तक लागू रहेगा।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत, पीएनबी गृह ऋण (Home Loan) और कार ऋण (Car Loan) पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क एवं शून्य दस्तावेजी शुल्क प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही, एक निर्दिष्ट राशि से अधिक के गृह ऋण अधिग्रहण पर बैंक द्वारा नि:शुल्क एनईसी (NEC), कानूनी जाँच एवं संपत्ति मूल्यांकन की भी सुविधा दी जा रही है।

पीएनबी के एमडी और सीईओ श्री अशोक चंद्र ने इस अवसर पर कहा:

> “पीएनबी निर्माण 2025 के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों की गृह और वाहन स्वामित्व की यात्रा को अधिक सहज, पारदर्शी और किफायती बनाना है। हम ऐसे वित्तीय समाधान दे रहे हैं जो ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। यह अभियान हमारे ग्राहकों के लिए ऋण प्राप्ति प्रक्रिया को न केवल तेज बनाएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी करेगा।”

यह विशेष ऑफर पीएनबी की सभी शाखाओं, साथ ही इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म – पीएनबी वन ऐप और आधिकारिक वेबसाइट (www.pnbindia.in) पर भी उपलब्ध है।

अभियान के अन्य लाभों में शामिल हैं:

गृह, कार और शिक्षा ऋणों पर 5 आधार अंकों (BPS) की ब्याज दर में रियायत (नियम व शर्तों के अधीन)

डिजिटल माध्यम से आवेदन करने पर अतिरिक्त सुविधाएं

त्वरित प्रोसेसिंग और न्यूनतम दस्तावेजी प्रक्रिया

नोट: यह कैंपेन सीमित अवधि के लिए है और 20 जून 2025 तक वैध है। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी पीएनबी शाखा से संपर्क कर या पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करके इन लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *