दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड समारोह का सफल आयोज

नई दिल्ली। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ,लोधी रोड नई दिल्ली में व्यापारियों के हित में कार्य कर रही राष्ट्रीय मुख्यधारा का सामाजिक संस्था ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने मीडिया हाउस के सहयोग से ग्लोबल बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड समारोह का सफल आयोजन किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस आई एस ग्रुप इंटरप्राइजेज कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राज्य सभा श्री आर के सिन्हा , रिटायर्ड जीएसटी कमिश्नर श्री संजय शरण , पूर्व अध्यक्ष एनएसआईसी डॉ एच पी कुमार , पूर्व स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिल्ली श्री ओम सप्रा , प्रेसिडेंट एशियन फिल्म्स एंड टेलीविजन श्री संदीप मारवाह , चेयरमैन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंद्रजीत घोष, एक्स प्रेसीडेंट पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स डी के अग्रवाल, प्रेसिडेंट जीटीटीसी गौरव गुप्ता,

ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के फाउंडर श्री सुशील श्रीवास्तव एवं मीडिया हाउस के सीईओ डॉ राजा तालुकदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ! अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनिल बरेजा, श्री एस एस भड़ाना, मेघना शुक्ला, साइंटिस्ट आईसीएआर पुसा दिल्ली से अनामिका ठाकुर, चुनाव आयोग भारत सरकार से नीरज कुमार सिन्हा एवं युवा कवि आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए ! व्यापार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कलाकारों द्वारा संगीत नृत्य का भी आयोजन किया गया जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए !

 

इस अवसर पर कुछ लोगों को अवार्ड से भी नवाजा गया जिन्होंने व्यापार और समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है।अवार्ड पाने वाले व्यक्ति या संस्था में संतोष श्रीवास्तव ,आशीष अरोड़ा,मेडिटेक हेल्थ केयर,अंश ब्यूटीकेयर , डॉ अंजली अग्रवाल,यासी बरेजा बत्रा,तरशेम सिंह, आदित्य अरोरा, तरसेम सिंह, दीपांशु आनंद, अंकुश चौधरी, मो०अदीब, जावेद खान, फैजान अहमद, गुरुप्रीत सिंह इत्यादि प्रमुख थे। समारोह के आयोजक एवं ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के संस्थापक एवं महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने बताया हमारा फाउंडेशन व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी साथ ही उनकी समस्याओं को सरकार के प्रतिनिधि के समक्ष रखेगी !

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *