“कलरव”हिंदी फिल्म 6 जनवरी को देश के 4 शहरों में एक साथ रिलीज
माया प्रोडक्शन के बैनर तले हिंदी फिक्चर फिल्म “कलरव” 6 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है, फिल्म को उत्तराखंड के हसीन वादियों में फिल्माया गया है, गढ़वाल भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान निर्माता राकेश धामी ने यह जानकारी दी, फिल्म के मुख्य भूमिका में है नितिन शर्मा अंबिका आर्य व उत्तराखंड के सुपरस्टार राजेश मालगुड़ी व फिल्म के निर्माता राकेश धामी, कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।फिल्म “कलरव” के निर्देशक हैं जगदीश भारती फिल्म में उत्तराखंड के महाकुंभ को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है,
फिल्म को 11 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, श्री धामी ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निर्माता राकेश धामी ने बताया कि “कलरव”उनकी पहली फिल्म है उन्होंने कहा कि या फिल्म करोना काल के दौरान उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई है। उन्होंने कहा कि देश के 4 शहरों में फ़िल्म एक साथ रिलीज 6 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेश मालपुरी ने बताया कि यह मूवी देश के आम जनता को एक पॉजिटिव संदेश देगी, उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरा रोल बहुत ही सार्थक है।