Amar sandesh चमोली राड़ीबगड़ । चमोली जिले के थराली तहसील में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। टूनरी गदेरा और राड़ीबगड़ क्षेत्र में अचानक आए मलबे ने तहसील परिसर, थराली बाजार और आसपास के गांवों को प्रभावित किया।
भारी बारिश और मलबे से एसडीएम आवास समेत कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। थराली बाजार की सड़कें पूरी तरह मलबे से पट गई हैं।
चेपड़ों और सागवाड़ा गांव में भी नुकसान हुआ है। कई दुकानें बह गईं और घरों में मलबा भर गया। एक युवती समेत तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं,सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार।
सड़क मार्गों पर भी असर पड़ा है। थराली–सागवाड़ा और थराली–ग्वालदम मार्ग मलबे के कारण बंद हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेज दी गई हैं।
अब तक जान-माल के नुकसान का सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है। प्रशासन का कहना है कि हालात का आकलन किया जा रहा है और विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।