नैनीडांडा विकासखंड के कुछ गांव में वासुकी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी -पीएन शर्मा
देश इस समय कोरोना काल से जूझ रहा है। कोविड -19से कोरोना योद्धा रात दिन मेहनत कर संक्रमित मानव की जान बचाने में लगे हुए हैं। देश का यह तीसरा लॉक डाउन चल रहा है इस लॉक डाउन में कुछ शर्तों के साथ कुछ सरकारी ऑफिस निजीआफिस, कुछ दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर देश के कई लोगो को राहत दी है। वहीं सरकार और प्रशासन जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती दिख रही है ।साथ ही इस घडी मे सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही हैं। वासुकी फाउंडेशन भी जरूरतमंदों की मदद के लिए इस समय कई जगहों पर काम कर रहा है। वासुकी फाउंडेशन के चेयरमैन पीएन शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के पौडी जिले के दूरस्थ नैनीडंडा विकासखंड के कुछ गांव में वासुकी फाउंडेशन के पदाधिकारी अनिल मंडवाल आज से लगभग 40, 50, परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने श्री मंडवाल से कहा कि विकासखंड नैनीडांडा क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद परिवार इस घड़ी में भूखा नहीं रहना चाहिए उसके लिए वासुकी फाउंडेशन खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर खाद्य साम्रग्री पैकेट के अंदर चावल, दाल, आटा, चीनी, मसाले, तेल ,साबुन, मास्क सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएंगा। उन्होंने बताया कि वासुकी फाउंडेशन के पदाधिकारी अनिल मंडवाल से निवेदन किया है कि इस मौके पर सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखें ,और सामग्री उपलब्ध कराते हुए लोगों से अपील करे कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें, और उनको आश्वासन दिलाया कि वासुकी फाउंडेशन आपके हर समय साथ है।